सड़क दुर्घटना पीड़ितों को शीघ्र मिलेगा न्याय, कलेक्टर श्री कन्याल ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
सड़क दुर्घटना पीड़ितों को शीघ्र मिलेगा न्याय, कलेक्टर श्री कन्याल ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
गुना-सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा लागू "टक्कर मार कर भागना मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना, 2022" के तहत सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों अथवा उनके परिजनों को समयबद्ध राहत राशि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्राप्त निर्देशों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में कुछ प्रतिकर प्रकरण लंबित हैं। राजस्व अधिकारियों द्वारा इसकी प्रमुख वजह दुर्घटना से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों- एफ.आई.आर., पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फायनल रिपोर्ट (एफ.आर.) की समय पर उपलब्धता न होना बताया गया।
इस समस्या के समाधान हेतु कलेक्टर श्री कन्याल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि जैसे ही किसी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हो, उससे संबंधित एफ.आई.आर. एवं पीएम रिपोर्ट तुरंत तैयार कर आगामी कार्यदिवस में संबंधित एस.डी.एम./तहसीलदार को उपलब्ध कराई जाए। ताकि इन प्रकरणों में पटवारी रिपोर्ट, विधिक वारसानों की जानकारी, बैंक खाता संकलन एवं अन्य प्रपत्र तैयार कराये जा सकें। पुलिस द्वारा फायनल रिपोर्ट (एफ.आर.) तैयार होने पर, शीघ्र राजस्व अधिकारियों को उपलब्ध कराएं, जिससे उनके द्वारा प्रकरण जिला स्तर पर भेजा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं