विहिप का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का समापन
विहिप का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का समापन
गुना । विश्व हिंदू परिषद का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग सर्व ब्राह्मण समाज धर्मशाल नजूल कालोनी गुना में संपन्न हुआ । जिसका उद्घाटन सत्र में प्रांत सहमंत्री मलखान सिंह राजपूत का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ । द्वितीय दिवस बौद्धिक सत्र में
बजरंगदल प्रांत संयोजक अवधेश तिवारी जी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
हिंदू समाज में सामाजिक समरसता के लिए प्रत्येक ग्राम इकाई तक साप्ताहिक सत्संग अनिवार्य है सत्संग के जरिए हिंदू समाज का जागरण एवं आगामी चुनौतियां सामना करना है
विभाग मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया बजरंग दल का कार्यकर्ता संस्कारवान
बने एवं परिवार में विखंडन हो रहा है उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया बहन बेटियों में मां-बाप अच्छे संस्कार डालें ताकि लव जिहाद षड्यंत्र में ना फसे मंचासीन पदाधिकारी विभाग सह मंत्री दिलीप सिंह कुशवाह, विभाग संयोजक वेदराम लोधी ,वीरेन्द्र तिवारी ,अनूप कौशिक विभाग पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष इमारत सिंह सोलंकी,जिला मंत्री राकेश शर्मा, जिला सह मंत्री रामप्रसाद शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष नितिन जाट, भूपेंद्र कुशवाह जिला संयोजक सुनील शर्मा, सौरव रजक ,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ओझा, जिला गौरक्षा प्रमुख राजेंद्र कुशवाह, मनीष रघुवंशी, विक्रम बोहरे, वीरेंद्र भार्गव , एवं सभी प्रखंडो के दायित्वन कार्यकर्ता उपस्थित रहे है ।
कोई टिप्पणी नहीं