जिले में पुलिस का बड़ा अभियान: एक रात में की गई कॉम्बिंग गश्त, 126 फरार वारंटी गिरफ्तार
जिले में पुलिस का बड़ा अभियान: एक रात में की गई कॉम्बिंग गश्त, 126 फरार वारंटी गिरफ्तार
गुना - जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए गुना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए पूरे जिले में एक साथ कॉम्बिंग गश्त की। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में 21-22 जून की मध्यरात्रि को यह अभियान जिले के सभी थानों में एक साथ चलाया गया, जिसमें वर्षों से फरार चल रहे कुल 126 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इस विशेष कार्रवाई का उद्देश्य विभिन्न प्रकार के वारंटों में लम्बे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, जिलाबदर व निगरानी बदमाशों की चेकिंग और अपराधियों की धरपकड़ था। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद जिले के सभी थाना प्रभारियों और अनुविभागीय अधिकारियों ने अपनी-अपनी टीमें तैयार कीं और निर्धारित क्षेत्रों में एक ही समय पर कॉम्बिंग गश्त की गई।
इस गश्त के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 81 स्थायी वारंटियों और 45 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया। इनमें कोतवाली थाना क्षेत्र से सर्वाधिक 14 गिरफ्तारी वारंटी और 5 स्थायी वारंटी, चांचौड़ा से 23 स्थायी वारंटी, राघौगढ़ से 13 स्थायी और 4 गिरफ्तारी वारंटी, धरनावदा से 11 स्थायी और 6 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं। अन्य थानों जैसे कैंट, बजरंगगढ़, बमौरी, फतेहगढ़, सिरसी, आरोन, विजयपुर, कुम्भराज, मृगवास, जामनेर और मधुसूदनगढ़ से भी कई फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में आए। गश्त के दौरान जिलेभर के हिस्ट्रीशीटर, गुंडा बदमाश और जिलाबदर अपराधियों की भी निगरानी की गई। पुलिस की यह एकरूप, योजनाबद्ध और समन्वित कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। एसपी अंकित सोनी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सघन कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों में भय पैदा करने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं