Breaking News

भारत स्काउट गाइड एवं जूनियर रेड क्रॉस द्वारा 11वां विश्व योग दिवस मनाया गया।

भारत स्काउट गाइड एवं जूनियर रेड क्रॉस द्वारा 11वां विश्व योग दिवस मनाया गया।

एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य थीम एवं मिशन लाइफ विषय पर आयोजित की कार्यशाला 


गुना -भारत स्काउट गाइड एवं जूनियर रेडक्रॉस द्वारा यूनिसेफ के क्लैप प्रॉजेक्ट के अंतर्गत क्लैप लीडर द्वारा 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्रातः पूर्व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सामूहिक 11 वें विश्व योग दिवस पर सहभागिता की।जिसे जिला प्रशासन के सहयोग से शुभ बिदाई गार्डन में जिला कलेक्टर महोदय किशोर कन्याल विधायक पन्नालाल जी एवं जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया की उपस्थिति में जिला संघ सदस्यों के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्री प्रताप नारायण मिश्रा डी ओ सी जितेंद्र ब्रह्मभट्ट एवं श्रीमती राखी नामदेव, रवि पलिया, सुरेन्द्र शर्मा, सुनील कुमार रघुवंशी, अमित उपाध्याय, नीतेश कुमार जैन, लक्ष्मी नारायण साहू, जगदीश लोधा, रामकृष्ण रघुवंशी उपस्थित रहे।डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि इसके बाद क्लेप लीडर द्वारा जिला संघ कार्यालय पर स्काउटर गाइडर के साथ मिलकर। एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य थीम एवं मिशन लाइफ के अंतर्गत हेल्दी लाइफ स्टाइल हेतु योग व्यायाम,पौष्टिक आहार विषयों पर कार्यशाला आयोजित की गयी।क्लब लीडर शारदा धाकड़,आरती जाटव फूलबाई,सोनाक्षी चौहान,वेदिका भार्गव आलोक चौधरी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं