Breaking News

कॉलोनी वासियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला रोक सौंपा ज्ञापन

कॉलोनी वासियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला रोक सौंपा ज्ञापन


गुना-सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाओं के अभाव से परेशान हैं रहवासी गुना केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना प्रवास के दौरान साईं विहार कॉलोनी कलोनी के रहवासियों ने उनका काफिला रोककर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कॉलोनी में वर्षों से लंबित बुनियादी सुविधाओं सडक, नाली और स्ट्रीट लाइट आदि की मांग को उठाया। पक्की सडक, नाली या प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकी हैं।

रहवासियों को जलभराव, कीचड़, गंदगी और अंधेरे जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है  भाजपा नगर मंडल मीडिया प्रभारी मुकेश ओझा ने बताया 2019 में भी संघर्ष करना पड़ा था जब जाकर आधा नगर पालिका और आधा PWD ने रोड बनाया था लेकिन जब से अभी तक दूसरी बार रोड नहीं डाला हालत बहुत खस्ता हो गया है अगर शीघ्र रोड का काम नहीं हुआ तो प्रशासन और जनप्रतिनिधियों सख्त चेतावनी अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो मैं अपने कॉलोनी वासियों के साथ धरने पर बैठूंगा और उग्र आंदोलन करेंगे  इस दौरान विशाल प्रजापति जगदीश, प्रकाश कलावत राम सिंह ओझा पवन ओझा, गिर्राज, मनोज, विष्णु, शीनचंद, राम, केशव, राजा, स्वयंवर ओझा, विनोद कलावत, मनीष, प्रकाश, नीतेश, हरिप्रसाद, क्रांति कुशवाह, राजकुमार, धर्मेन्द्र राजेश राठौर देवीलाल साहू गोविंद प्रसाद ओझा एवं बड़ी संख्या में महिला सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी शामिल थे। रहवासियों की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आश्वासन दिया कि वे इस समस्या को गंभीरता से लेकर संबंधित विभागों के माध्यम से जल्द निराकरण के प्रयास करेंगे

कोई टिप्पणी नहीं