Breaking News

कन्या पूजन कर, डाकघर की सुकन्या खातों की पासबुक का सिंधिया जी ने किया वितरण , एवं दिया शुभकामनाएं संदेश।

कन्या पूजन कर, डाकघर की सुकन्या खातों की पासबुक का सिंधिया जी ने किया  वितरण , एवं दिया शुभकामनाएं संदेश।



गुना- दिनांक 28 जून 2025 को गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर पूर्वी क्षेत्र विकासमंत्री  श्री ज्योतिरादित्य जी सिंधिया द्वारा प्रदान की गई आर्थिक सहायता से 1 मई 2025 के उपरांत गुना संसदीय क्षेत्र में जन्मी बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु  डाकघर में सुकन्या खाते खुलवाए गए, इन सुकन्या खाते की  पासबुक  वितरण का  कार्यक्रम गुना के शुभ विदाई गार्डन में संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य जी सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। गौरतलब हैं कि श्री सिंधिया जी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र गुना , अशोकनगर एवं शिवपुरी तीनों जिलों में 1 मई 2025 से जन्मी  886 बालिकाओं का सुकन्या खाता डाकघर में सांसद निधि से खुलवाया हैं, आज के पासबुक वितरण कार्यक्रम में 40 बालिकाओं के खुलवाए गए सुकन्या खाते का पासबुक वितरण किया गया। कार्यकम में संचार मंत्री जी का स्वागत एवं  स्वागत भाषण श्री विनीत माथुर जी मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्य प्रदेश परिमण्डल,भोपाल द्वारा दिया गया।   श्री पवन डालमिया निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रभारी मंत्री जी  एवं श्री ओपी चतुर्वेदी अधीक्षक डाकघर गुना संभाग, द्वारा मंचासीन अन्य समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्य प्रदेश परिमण्डल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर गुना श्री किशोर कन्याल , पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी एवं महिला बाल विकाश अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार भी मंचाशीन रहे।  कार्यक्रम  में माननीय मंत्री जी द्वारा प्रदान की गई आर्थिक सहायता से 1 मई के उपरांत जन्मी 886 बालिकाओं के खुलवाए गए खातों की पासबुक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया  साथ ही 40 सुकन्या को पासबुक एवं शुभकामना संदेश का  वितरण उनकी माताओं को किया गया। इस कार्यक्रम में  पिछले माह सबसे ज्यादा सुकन्या खाते खोलने में अपना योगदान देने वाले  डाक विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। 


कार्यक्रम को  श्री मति सविता गुप्ता नगरपालिका अध्यक्ष, श्री धर्मेंद्र सिकरवार बीजेपी जिला अध्यक्ष गुना, श्री पन्ना लाल शाक्य विधायक गुना एवं श्री गोविंद राजपूत प्रभारी मंत्री गुना  द्वारा कार्यक्रम में संबोधन करते हुए आमजन से अपनी समस्त बालिकाओं का डाकघर में सुकन्या खाता खुलवाने की अपील करते हुए सिंधिया जी की पहल का स्वागत करते हुए सिंधिया जी आभार भी जताया। 

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संचार  मंत्री श्री सिंधिया जी द्वारा 1 मई 2025 से 1 मई 2026 तक  जन्म लेने वालीं प्रत्येक बालिका का सुकन्या खाता खुलवाने हेतु स्वयं की निधि से आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई। साथ ही उन्होंने डाकघर की अन्य योजनाओं का लाभ भी क्षेत्र की जनता से लेने की अपील भी की। इस पासबुक वितरण कार्यक्रम में सिंधिया द्वारा सुकन्याओं को शुभकामना संदेश का वितरण भी किया गया ।

इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, बीजेपी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार,विधायक गुना  पन्ना लाल शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरविंद धाकड़, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता , कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, डाक अधीक्षक, महिला बाल विकाश अधिकारी एवं सभी सांसद प्रतिनिधि, बीजेपी के अन्य नेतागण के साथ ही डाकघर के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल भोपाल श्री विनीत माथुर, निदेशक डाक सेवाएं भोपाल श्री पवन डालमिया ,  श्री ओपी चतुर्वेदी अधीक्षक डाकघर गुना उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का आभार श्री पवन डालमिया निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्य.) द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन ऋषिकेश भार्गव द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं