बाल्मीकि समाज के सम्मेलन में बोले सिंधिया – "मैं आपका सरदार नहीं, परिवार का सदस्य हूं"
बाल्मीकि समाज के सम्मेलन में बोले सिंधिया – "मैं आपका सरदार नहीं, परिवार का सदस्य हूं"; सम्मेलन में उठीं समाज की अनेक मांगें
गुना। बाल्मीकि समाज के हक और अधिकारों को लेकर शुक्रवार रात नवलोक गार्डन गुना में आयोजित विशाल सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिरकत कर समाज को भरोसा दिलाया कि वे केवल मंचीय आश्वासन नहीं, बल्कि दिल से समाज के साथ हैं। उन्होंने कहा – "मैं सरदार नहीं, आपके परिवार का सदस्य हूं। मैं सारे सरदारों को छोड़कर भाजपा में आया हूं, ताकि सेवा कर सकूं।" उन्होंने कहा कि यह कुर्सी हमारे लिए सेवा का माध्यम है, जिसका लक्ष्य है – गरीबों, किसानों और हर जरूरतमंद तक पहुंचना।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने समाज की विभिन्न मांगों पर चर्चा की और उनका निराकरण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में 'फिट' होने नहीं आए हैं, बल्कि वह सिस्टम को बदलने का माद्दा रखते हैं। अपने उद्बोधन में उन्होंने महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण का उल्लेख करते हुए बाल्मीकि समाज के ऐतिहासिक योगदान को नमन किया और कहा कि भाजपा की सोच केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और समाजोन्मुखी है। रामराज्य की पुनर्प्रतिष्ठा का समय आ गया है और भारत आज "वसुधैव कुटुंबकम्" की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है।
सम्मेलन में आयोजक सुनील मालवीय ने समाज की प्रमुख मांगें रखते हुए कहा कि सफाई कामगारों को स्थायी नियुक्ति दी जाए, संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए और नगर पालिका गुना में 200 सफाई श्रमिकों की भर्ती की जाए। उनके इस आग्रह पर मंच से ही प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने समाज को आश्वस्त किया कि वे इन मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाएंगे और जल्द निराकरण कराएंगे। मंत्री राजपूत ने सुनील मालवीय की 30-35 वर्षों की समाज सेवा की सराहना करते हुए कहा कि समाज की बात को इतनी मजबूती से रखने वाला व्यक्ति दुर्लभ है।
सम्मेलन में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष गंगाराम धोसरे ने ग्वालियर-चंबल संभाग में बाल्मीकि समाज को निगम-मंडलों में प्रतिनिधित्व देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस संभाग में समाज को अब तक वह अधिकार नहीं मिला है, जिसके वह हकदार हैं। वहीं, अखिल भारतीय कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बाल्मीकि ने भी समाज की मांगों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने अपने संबोधन में सफाई कर्मियों के लिए नगर पालिका द्वारा दी जा रही सुविधाओं का उल्लेख किया और कहा कि नगर पालिका उनके हितों को सर्वोपरि रखकर काम कर रही है।
सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने कहा कि भाजपा हमेशा से बाल्मीकि समाज और सफाई कामगारों के साथ खड़ी रही है और समाज की मांगों का पूरा समर्थन करती है। इस दौरान मंच से कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सफाई कर्मियों के पैर धोकर देश में सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। सम्मेलन का सफल संचालन पार्षद तरुण मालवीय ने किया और आभार प्रदर्शन विशाल मालवीय ने किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, संगठन के जिला प्रभारी गोपाल आचार्य, चौधरी शिवप्रसाद सॉदर, दिलीप डिण्डौरिया, संजय करोसिया, संजय लोहट, बालकिशन धौलपुरिया, मिथुन धूरिया, महेंद्र बीलरवान, जॉनी धूरिया, यशवंत तेजस्वी, मुकेश डागौर, बनवारी धूरिया, नीरज बीलरवान, सूरज बीलरवान, धनराज बीलरवान, अमन लोहट, बलराम करोसिया, आकाश लोहट, नरेंद्र थनवार, नीरज राजोरिया, राम सॉदर, अशोक नहारिया, बीरेंद्र मालवीय, विजय मालवीय, राकेश लोहट, लखन मालवीय, रोहित मालवीय, राहुल खरे, पंकज खरे, राहुल धौलपुरिया सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि उनका चुनाव केवल 5 साल में नहीं, बल्कि हर दिन, हर पल चलता है – जनता के दिलों में स्थान बनाने का चुनाव। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में आकर उन्हें आत्मीयता का अनुभव हुआ और वे समाज की हर मांग को शासन तक पहुंचाकर न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं