खाली पेट चाय पीने से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा बचाव के लिए करे योग प्राणायाम - योगाचार्य महेश पाल
खाली पेट चाय पीने से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा बचाव के लिए करे योग प्राणायाम - योगाचार्य महेश पाल
गायत्री मंदिर मै चल रहे योग सत्र के दौरान चाय के नुकसान के बारे में योगाचार्य महेश पाल ने बताया कि अगर आप रोजाना सुबह चाय पीते है तो सावधान हो जाइए शायद आपको पता नही चाय लोगों को गंभीर रोगों से से ग्रस्त कर रही है, सुबह की शुरुआत अधिकतर लोग चाय के साथ करते हैं लेकिन यह चाय लोगों को अंदर ही अंदर बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा रही है उनके स्वास्थ्य को खोखला करती जा रही है, सुबह-सुबह खाली पेट चाय पीना सेहत के लिए खतरनाक होता है,चाय आपके शरीर में पोषक तत्वों को रोकने का काम करती है. चाय उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है जिन्हें पेट संबंधित परेशानियां रहती है,सुबह अगर सबसे पहले खाली पेट चाय पी जाए तो यह जहर की तरह असर करती है, चाय में फ्लेवोनोइड्स के साथ केफिन और टेनिंन तत्व पाए जाते हैं और दूध में कैसे नाम का प्रोटीन होता है जब यह मिलते है आपसे मै तो मिलकर एक कॉम्प्लेक्स बनाते हैं जो शरीर में फ्लेवोनोइड्स की गतिविधि को कम कर देता है. इससे शरीर मै नुकसान होता हैं, जैसे कि एंटीऑक्सिडेंट की क्षमता कम होना और पाचन तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ना, इससे पेट की एसिडिटी बढ़ जाती हैं, जिससे पेट दर्द, अपच और गैस की समस्या हो जाती है, दूध में मौजूद संतृप्त वसा और कोलेस्ट्रॉल लंबे समय तक अधिक मात्रा मै चाय में सेवन करने पर हृदय स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है,चाय में कैफीन की मात्रा नींद की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है और मानसिक तनाव बढ़ा सकती है,चाय का अत्यधिक सेवन वजन बढ़ाने में योगदान कर सकता है,बही चाय के अंदर टैनिंन होते हैं जोकि एक तरह का पेनिफेनोल है टैनिंन चाय मै पाया जाने बाला एक यौगिक है जो आयरन के अवशोषण को बाधित कर सकता है, जिससे आयरन की कमी हो सकती है. और स्टमक लाइनिंग को नुकसान पहुंचाता है, साथ ही इससे पेट में एसिड प्रोडक्शन बढ़ता है. दरअसल, हम जो चाय रोजाना पीते हैं, उसमें टैनिन भरपूर मात्रा में होता है। इसे पीने से न केवल आंतों का स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। चाय में मौजूद टैनिन का लिवर पर इतना बुरा प्रभाव पड़ता है कि इससे सूजन हो सकती है। खाली पेट चाय पीने से गैस, कब्ज एसिडिटी और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। खाली पेट चाय पीने पर हार्टबर्न यानी सीने में जलन की दिक्कत होती है. इससे अपच और एसिड रिफ्लक्स (Acid Reflux) भी हो सकता है, हमें लगता है कि एक कप चाय से क्या ही हो जाएगा लेकिन एक कप चाय में भी 10 से 60mg तक कैफीन होता है जो कोर्टिसोल लेवल्स को अचानक से बढ़ा देता है. यह स्ट्रेस हार्मोन है जिससे फ्रेश महसूस करने के बजाय एंजाइटी महसूस होने लगती है,खाली पेट चाय पीने से दांतों को नुकसान पहुंचता है, इससे दांत सड़ने लगते हैं और मसूड़ों की दिक्कत होने लगती है. इसके अलावा चाय पीने से पेशाब की समस्या हो सकती है. चाय आपको डिहाइड्रेट कर सकती है सुबह-सुबह खाली पेट चाय पीने से पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। हालांकि यह उन पुरुषों को ज्यादा होता है जो दिन में पांच से छह कप चाय पीते हैं लेकिन सुबह खाली पेट पीने से यह खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है।चाय पीने के नुकसान भी बहुत है। चाय में कैफीन के साथ-साथ थियोफिलाइन भी पाया जाता है, जो आपके शरीर में डिहाइड्रेशन का कारण बनता है। इसकी वजह से कब्ज के साथ कई अन्य परेशानियां भी हो सकती है जिसमें तनाव और चिंता की समस्या अनिद्र ,नींद की कमी, एसिडिटी, त्वचा पर मुंहासे, अपच की समस्या, हृदय रोग ,चाय में कैफीन और तेज पत्ती अम्ल वाले तत्वों को बढ़ा सकती है, जो आपके शरीर से कैल्शियम को बाहर निकालते हैं, इससे हड्डीयां कमजोर हो सकती है। डायबिटीज का खतरा बढ़ता है, सुबह खाली पेट दूध वाली चाय पीने से इतने सारे हमारे स्वास्थ्य संबंधित नुकसान होते हमें सुबह चाय पीने से बचना चाहिए, फलों का जूस व फल, अंकुरित अनाज, जूस का सेवन करना चाहिए, और हमारे दैनिक दिनचर्या में योग प्राणायाम, योग के द्वारा चाय से उत्पन्न हो रही बीमारियों से बचा जा सकता है जैसे गैस कब्ज हृदय रोग अपच एवं अन्य रोगों से भी बच सकते हैं और हमें हमारे दैनिक दिनचर्या में संतुलित आहार व संतुलित दिनचर्या का पालन करना चाहिए,
कोई टिप्पणी नहीं