Breaking News

कोतवाली पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, पांच मामलों का किया खुलासा

कोतवाली पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, पांच मामलों का किया खुलासा

50 से अधिक अपराधों में लिप्त आरोपी से 59,050 नगद सहित चोरी का माल बरामद


गुना - जिले में लगातार हो रही चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि संपत्ति संबंधी अपराधों में तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर चोरी का खुलासा किया जाए। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गत दिवस करीब 11 बजे थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नई सडक़ नजूल कॉलोनी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम धारत पुत्र रामलाल लोधा निवासी ग्राम उमरिया, थाना केंट जिला गुना बताया। कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी ने थाना कोतवाली क्षेत्र में हाल ही में हुई पांच चोरियों को कबूल किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया मशरुका बरामद किया जिसमें 59,050 नगद, 5,000 कीमत की टिल्लू पंप मोटर और 2,900 मूल्य के आपे टेक्सी के टायर शामिल हैं। आरोपी द्वारा थाना कोतवाली में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 294/25, 295/25, 296/25, 297/25 और 299/25 में चोरी करना स्वीकार किया गया है। आरोपी धारत पर थाना कोतवाली और थाना केंट में चोरी, नकबजनी, मारपीट सहित करीब 50 आपराधिक प्रकरण पूर्व से ही दर्ज हैं। वह एक आदतन और शातिर किस्म का चोर है, जो लंबे समय से पुलिस के रडार पर था। इस कार्रवाई में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सीपीएस चौहान, सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक राहुल भदौरिया और आरक्षक दीपेश धाकड़ की विशेष भूमिका रही। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है, जिससे और भी चोरियों के खुलासे की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं