नकली नोट चलाने की फिराक में थे दो आरोपी, पुलिस ने नोटों की गड्डी के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार
नकली नोट चलाने की फिराक में थे दो आरोपी, पुलिस ने नोटों की गड्डी के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार
प्रिंटर, नकली नोट और साइबर अपराध से जुड़े दस्तावेज किए गए जब्त
गुना - जिले में अपराधों पर नियंत्रण एवं असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा लगातार दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को गुना कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब दो आरोपी नकली नोटों को बाजार में खपाने की फिराक में पकड़े गए। इस कार्रवाई से न सिर्फ नकली नोटों का रैकेट उजागर हुआ, बल्कि साइबर ठगी के संभावित नेटवर्क की भी जानकारी सामने आई है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश चौहान के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम हरिपुर रोड ओवरब्रिज के नीचे पहुंची, जहां दो संदिग्ध युवक संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। दोनों को तत्काल अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उनकी पहचान अविनाश कलावत और नितेश रघुवंशी के रूप में हुई। तलाशी के दौरान अविनाश के पास से 200 के दो नकली नोट और दो मोबाइल फोन, जबकि नितेश के पास से 100 के दो नकली नोट और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे प्रिंटर की मदद से नकली नोट तैयार करते हैं और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इन्हें बाजार में चलाते हैं। कोतवाली पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 304/25 के तहत बीएनएस की धारा 178, 179, 180, 181 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों से गहराई से पूछताछ शुरू कर दी है जिससे उनके अन्य साथियों और नेटवर्क का भी पता लगाया जा सके। इस मामले में एक और अहम खुलासा उस समय हुआ जब आरोपी अविनाश कलावत के मोबाइल फोन की जांच की गई। मोबाइल डाटा से पता चला कि उसके पास कई फर्जी बैंक खातों की जानकारी थी, जिनमें अवैध लेन-देन हो रहे थे। यही नहीं, इन खातों के खिलाफ राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर 100 से ज्यादा शिकायतें भी दर्ज पाई गई हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी नकली नोटों के साथ-साथ साइबर अपराध में भी सक्रिय थे। कोतवाली पुलिस द्वारा जब्त किए गए सामानों में 100 और 200 के नकली नोटों के अलावा एक एचपी कंपनी का रंगीन प्रिंटर, नकली नोट छापने के लिए सफेद कागज, पेपर काटने की कैंची, स्केल और इंक भी शामिल हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश चौहान के साथ उप निरीक्षक सतीश सरवैया, प्रधान आरक्षक दीपक तोमर, प्रधान आरक्षक उमेश शर्मा, आरक्षक इरशाद खान, जितेंद्र वर्मा, विनय धाकड़, दीपेश रावत, आदित्य गौरव, आलोक रघुवंशी और अंकित रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं