Breaking News

नशामुक्ति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक एवं रैली कर किया ग्राम वासियों को किया जागरूक।

नशामुक्ति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक एवं रैली कर किया ग्राम वासियों को किया जागरूक


गुना -राज्य मुख्यालय के निर्देश पर  रेड क्रॉस सेवा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जिला शाखा एवम जूनियर रेडक्रॉस अध्यक्ष चंद्रशेखर सिसोदिया जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक राजेश गोयल के मार्गदर्शन में 10 मई  को थीम मानवता के पक्ष में जूनियर रेडक्रॉस एवं यूथ रेडक्रॉस दल के साथ ग्राम सिंगवासा में सामाजिक जागरूकता एवं स्वस्थ जागरूकता के लिया नाश मुक्ति अभिनय के अंतर्गत जागरूक रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट काउन्सलर ने बताया कि इस अवसर पर से ग्राम वाशियो को नशे के दुष्परिणाम ओर स्वस्थ पर होने वाले नुकसान के बारे जागरूक किया एवं नशा मुक्ति  हेतु शपथ दिलाई। उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व प्रताप नारायण मिश्रा जिला संगठन जितेंद्र ब्रह्मभट्ट यूथ रेडक्रॉस काउन्सलर ,लक्ष्मी नारायण साहू जिला काउंसलर द्वारा किया गया। जिसमें यूथ रेडक्रॉस प्रियंका धाकड़ ,शारदा धाकड़ आदर्श प्रजापति, सौरभ बैरागी , जूनियर रेडक्रॉस से संजना मांझी,संजू अहिरवार,अंजू अहिरवार, हेमलता मांझी, राधिका ओझा, सुनैना प्रजापति, कुसुम केवट शामिल रही।

कोई टिप्पणी नहीं