Breaking News

नल जल योजना 6 दिन से खराब, जगवीर सिंह चौहान जी के प्रयासों से बहाल किया गया

नल जल योजना 6 दिन से खराब, जगवीर सिंह चौहान जी के प्रयासों से बहाल किया गया 


गुना -ग्राम पंचायत सकतपुर के माननीय श्री जगवीर सिंह चौहान जी ने साईं सिटी कॉलोनी में नल जल योजना की खराबी को दूर करने के लिए तत्परता दिखाई और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की. नल जल योजना 6 दिन से खराब थी, जिसे जगवीर सिंह चौहान जी के प्रयासों से बहाल किया गया सहयोगी कविंद्र सिंह चौहान जी रामविलास किरार जी राजा चौहान जी।. मोटर में तकनीकी खराबी के कारण विलंब हुआ, लेकिन ग्राम पंचायत ने टैंकरों से पानी की व्यवस्था करवाई।. जगवीर सिंह चौहान जी ने 24 घंटे पानी की व्यवस्था के लिए काम किया। ग्राम पंचायत सकतपुर के लोग जगवीर सिंह चौहान जी के प्रयासों की सराहना करते हैं और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। सभी को साईं सिटी कॉलोनी निवासी और मुकेश ओझा की और से बहुत-बहुत धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं