लाठी तलवार मार्शल आर्ट का साप्ताहिक प्रशिक्षण 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक
लाठी तलवार मार्शल आर्ट का साप्ताहिक प्रशिक्षण 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक
गुना -विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के तत्वाधान में आत्मरक्षा के लिए लाठी तलवार मार्शल आर्ट का साप्ताहिक प्रशिक्षण 21 अप्रैल से प्रारंभ हुआ । जो 27 अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगा मातृशक्ति जिला संयोजिका सपना शर्मा ने बताया सभी मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहने अपने बच्चों एवं बहनों को लेकर प्रशिक्षण में आ रही है । मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण विभाग संयोजिका प्रीति गुप्ता दे रही है । साथ ही लाठी तलवार का प्रशिक्षण भूमिका कुशवाहा नगर संयोजिका दे रही है । बच्चे काफी उत्साहित है । साथ ही मातृशक्ति भी प्रशिक्षण ले रही है । वह भी उत्साहित है साथ ही मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की सहसंयोजी का नीरज अवस्थी प्रचार प्रसार, संयोजिका इंदु सोनी, नगर संयोजीका नीति भार्गव, सहसंयोजीका संध्या शर्मा,प्रीति शर्मा,श्वेता शर्मा, सोना शर्मा,माया दीदी सभी बहने सहयोगी के रूप में व्यवस्था देख रही हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं