Breaking News

विश्व हिन्दू परिषद गुना विभाग की विभाग बैठक प्रेमश्री गार्डन बीनागंज में सम्पन्न

विश्व हिन्दू परिषद गुना विभाग की विभाग बैठक प्रेमश्री गार्डन बीनागंज में सम्पन्न


गुना -विश्व हिन्दू परिषद गुना विभाग की विभाग बैठक प्रेमश्री गार्डन बीनागंज में सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य वक्ता प्रान्त धर्मप्रसार प्रमुख डॉ.दीपक मिश्रा द्वारा कार्यकर्ताओ को वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए षष्ठी पूर्ति वर्ष में संगठन के विस्तार की योजनाएं बना कर कार्य करे। बजरंगदल प्रान्त सह संयोजक अवधेश तिवारी द्वारा आगामी बजरंगदल वर्ग के के बारे में बताया । विभाग मंत्री सुरेश जी ने आज कहा कि बैठक में गुना विभाग के तीनों जिलों के 18 प्रखण्डो से पधारे प्रतिनिधियों ने अनेक विषयों पर चर्चा के साथ यह संकल्प लिया की भगवान श्री राम का भव्य मंदिर तो बन गया, अब हम संगठन, समाज और हिंदुओं में रामत्व के प्रसार के साथ संस्कारित व सबल समाज की पुनर्स्थापना करेंगे। श्री राम की मर्यादाओं की पुनर्स्थापना जन-जन के अंतःकरण में करा कर एक संस्कारवान, समर्पित व सुरक्षित हिंदू समाज बनाएंगे।

विभाग सहमंत्री दिलीपसिंह कुशवाह ने कहा कि सेवा कार्यों का विस्तार, गौ रक्षा व गौ संवर्धन के साथ धर्मांतरण को रोकने व घर वापसी के कार्य को और गति देने के बारे में भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। आगामी कार्यक्रम रामोउत्सव इकाई स्थान कर मनाने की योजना बनी, 

कार्यकर्ताओं के संगठनात्मक विकास के लिये वर्गों का आयोजन होगा साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को धर्मरक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर लगना है अपने जिले के लक्ष्य में पूर्ण करना है । विभाग बैठक में विभाग समरसता प्रमुख वीरेंद्र तिवारी , सेवा प्रमुख प्रमोद भार्गव , विशेष संपर्क प्रमुख मनमोहन जी , सत्संग प्रमुख कमलेश जी , सह संपर्क प्रमुख अनूप कौशिक एवं 3 जिला ,18 प्रखंडो के सभी विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गावाहिनी, बजरंगदल के सभी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं