Breaking News

हार्ड वर्क के साथ साथ स्मार्ट वर्क की बहुत आवश्यकता है - जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट

हार्ड वर्क के साथ साथ स्मार्ट वर्क की बहुत आवश्यकता है - जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट


विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ दे रहे हैं मार्गदर्शन



गुना-स्वामी विवेकानंद ग्रुप एवं राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना के संयुक्त तत्वावधान में संचालित स्वामी विवेकानंद स्वाध्याय एवं सामग्री केंद्र को अध्ययन सामग्री प्रदान करने का क्रम निरंतर जारी है जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच ने बताया कि गुना के निवासी जो अभी वर्तमान में राजस्थान सरकार साइबर सेल सेवाएं दे रहे वीरेंद्र कुशवाह को समाचार पत्र एवं न्यूज चैनल के माध्यम से विद्या दान अभियान के बारे में जब पता चला तो वीरेंद्र कुशवाह ने जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट से सम्पर्क कर अपने पास रखी आई आई टी,जे ई ई,बी सी ए,एम सी ए, बी,एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की एम पी पी एस सी अन्य पुस्तकें दान करने की इच्छा व्यक्त की। जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने उन्हें केन्द्र पर आमंत्रित किया और पुस्तकें दान के रूप में स्वीकार की।वीरेंद्र कुशवाह ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय रोजगार के बहुत अवसर है इसके लिए हमें आवश्यकता है कि हम लक्ष्य निर्धारित कर और सही मार्गदर्शन लेकर परिश्रम करें।और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किस तरह कार्य करता है उसके बारे में विस्तार से बताया। केन्द्र की सहयोगी राधिका धाकड़ ने आज की कक्षा लेते हुए अंग्रेजी विषय की कक्षा वहीं जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर ने आधार पाठ्यक्रम विषय की कक्षा ली। जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि अध्ययन के साथ साथ एक घंटे के लिए समय समय पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विशेषज्ञों को युवाओं के बीच लाकर उनका मार्गदर्शन युवाओं को प्रदान किया जायेगा।आज के समय हार्ड वर्क के साथ साथ स्मार्ट वर्क की बहुत आवश्यकता है।इस अवसर पर सौरभ बैरागी, विष्णु यादव, आलोक चौधरी, अनामिका, साजिया खान, कुशाग्र ब्रह्मभट्ट निशा खान, प्रखर ब्रह्मभट्ट, जिज्ञासा सेन सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं