अक्षत वितरण से उत्साहित लोग
अक्षत वितरण से उत्साहित लोग
घर घर जाकर अक्षत वितरण करते कार्यकर्ता
गुना -आरोन प्रखंड के बरखेडा हाट खंड के ग्रामों में बरखेडा हाट मोहानबाड़ा और बामुरिया में अयोध्या से आए अक्षत घर घर वितरण किए । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके को हर्ष और उल्लास से दिवाली के स्वरूप में मनाने का निवेदन लेकर संघ परिवार एवं विहिप के कार्यकर्ता घर घर पहुंच रहे हैं। इस आमंत्रण में पत्रक और अक्षत भेंट करने के साथ-साथ नए-नए नवाचार देखने को मिल रहे हैं। कोई टोली ढोल नगाड़ों के साथ जयकारा लगा रही है। और 22 जनवरी को 5 या 11 दीपक जलाने को कहा सभी के घरों में 22 जनवरी को दीपावली मनाने की अपील की साथ में 11 लोगो की टोली रही । इस मौके परसंयोजक धर्मेन्द्र चौहान, नीरज ओझा,संदीप यादव,सौरव साहु,अरुण शर्मा, रोहित,अंकेश, कृष्णा,विशाल,विनोद,शुभम,नीलेश नीरज यादव,मोहनवाड़ा दीपक रघुवंशी बामुरिया मौजूद रहें ।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं