Breaking News

गुना जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने किया पदभार ग्रहण

गुना जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने किया पदभार ग्रहण



गुना-नवागत पुलिस अधीक्षक गुना संजीव कुमार सिंंहा द्वारा आज दिनांक 04 जनवरी 2024 के दोपहर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय गुना पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व सिंंहा पुलिस अधीक्षक जिला डिन्‍डौरी का दायित्‍व संभाल रहे थे। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा का पुष्‍पगुच्‍छ भैंटकर स्‍वागत किया गया। एवं पुलिस अधीक्षक सिंहा द्वारा पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्‍त किया गया। इस अवसर पर डीएसपी यातायात मनोज वर्मा, सीएसपी गुना श्‍वेता गुप्‍ता, एसडीओपी गुना विवेक अष्‍ठाना, एसडीओपी धरनावदा युवराज सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक राजीव खरे, पीएस टूू एसपी अनिल साहू, कोतवाली टीआई अनूप कुमार भार्गव, केंट टीआई पंकज त्‍यागी, यातायात प्रभारी सूबेदार हर्ष यादव, रीडर टू एसपी उपनिरीक्षक सुरेन्‍द्र बैस आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं