Breaking News

लाठियों से हमला

लाठियों से हमला 


शाजापुर -प्रेम नारायण पिता पेहलाद सिंह परमार उम्र 54 वर्ष अपने बेटे श्याम परमार के साथ अपने परिवार के लोगो को समझने के लिए गए थे तभी कमल 40 वर्ष एवं ब्रजेश 38 वर्ष ने  इन पर लाठी से हमला कर दिया जिसमे प्रेम नारायण के बायें पेर में चोट लगने से फेक्चर हो गया तथा उनके बेटे श्याम के हाथ मे चोट आई सूचना मिलने पर थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया 108 की एम्बुलेंस पर मोके पर पहुची एवं पायलट मिलन योगी के साथ ईएमटी अफजल खान ने प्राथमिक उपचार देते हुए शासकीय अस्पताल आष्टा में भर्ती कराया गया।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं