स्ट्रीट लाइट जल रही है अनियमित
स्ट्रीट लाइट जल रही है अनियमित
गुना-गुना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।नगर पालिका गुना को विद्युत विभाग द्वारा प्रदाय की जाने वाली गेंग नियमित नहीं मिल पा रही है जिससे शहर के प्रमुख क्षेत्रों की लाइट भी प्रभावित हो रही है। इस संबध में नगर पालिका द्वारा विद्युत विभाग को पत्र भी भेजा गया है। दो दिन से हनुमान चौराहे से बडे पुल तक की लाइट नहीं जली तो जयस्तंभ तथा ओवर ब्रिज तक स्ट्रीट लाइटे तो बीजी रोड बायपास तक चालू नही हो रहीहै,अन्य क्षेत्रों में लाइन फाल्ट होंने से दिन में फेस जलती रहती है जिससे विद्युत का अपव्यय भी हो रहा है।इससे शहर के कई हिस्से रातभर अंधेरे में रहते हैं।
विभिन्न वार्डों के पार्षद द्वारा इस संबध अध्यक्ष महोदय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई हैं।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे
कोई टिप्पणी नहीं