Breaking News

रेलवे कर्मचारियों को हिदायत

जेडआरयूसीसी मेंबर ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, रेलवे कर्मचारियों को दी हिदायत


गुना-जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने जवलपुर स्टेशन पर जवलपुर स्टेशन के डी सी आई के साथ कैंटीनो का स्टेशन के आम यात्रियो के प्रयोग में आने बाले प्रसाधनो की साफ सफाई देखी। वही रेल यात्रियो को विक्रय किये जाने बाले भोजन ,भोजनालय के वर्तनो व भोजन शाला की साफ सफाई को देखा। विक्रय की जाने बाली बस्तुओ का बजन भी देखा। और सभी कैंटीनो भोजनालयो को रेल यात्रियो का बिल देने के लिए कहां जांच करने पर बैंडरो के पास यूनिफार्म परिचय पत्र न होने पर उन्हें हिदायत दी।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं