Breaking News

रेल यात्रियो को बैठने की नहीं व्यवस्था

रेल यात्रियो को बैठने की नहीं व्यवस्था 


गुना -इटारसी स्टेशन पहुंचकर जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने रेल यात्रियो से वार्तालाप की रेल यात्रियो ने कहा स्टेशन पर दोनो प्लेटफार्मो पर रेल यात्रियो को बैठने को कुर्सिया भी नही है जिस कारण यात्री गाडियो के इंतजार में खडे रहते इस लिए उन्होने रेल प्रशासन से कहां कि यात्री हित में दोनो प्लेटफार्मो पर रेल यात्रियो को गाडियो के इंतजार में खडा रहना न पडे इस लिए कर्सिया स्टेशन पर हो वही जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य व स्टेशन के डी सी आई स्टेशन प्रबन्धक महोदय के साथ  इटारसी स्टेशन का भृमण किया कैंटीनो और भोजनालयो की साफ सफाई और खाद्म सामाग्री की एक्सपाइरी डेट बजन क्वालटी को देखा गया कैंटीनो पर बजन और बिल मशीन न होने से जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने कहां दोनो मशीन चालू हालत में हर कैंटीन भोजनालय पर होना आवशयक है और सामाग्री विक्रय करने पर रेल यात्रियो को बिल देना भी आवश्यक है आप सभी की यूनिफार्म और परिचय पत्र होना चाहिय गले में अगर आगे एसे पाये गये तो कार्यवाही सख्त की जावेगी वही उन्होने कहां रेल मांपदंडो के अनुसार ही रेल यात्रियो को खान पान सामाग्री का विक्रय करे। 

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं