Breaking News

तेज सर्दी होने से वातावरण हुआ फिर से ठंडा, पालकों ने की जिला प्रशासन से छुट्टी की मांग

तेज सर्दी होने से वातावरण हुआ फिर से ठंडा, पालकों ने की जिला प्रशासन से छुट्टी की मांग


गुना। मध्यप्रदेश में शनिवार से अचानक वातावरण में परिवर्तन होने से फिर से तेज ठंडक हो गई है। और ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजना बालकों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। पालकों ने बताया कि कुछ दिन से अचानक सर्दी तेज होने से वातावरण में फिर से ठंडक हो गई है। जिसके कारण तेज सर्दी होने से उनको छोटे-छोटे बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल भेजना परेशानी का कारण बन रहा है। जिसके कारण बच्चों में बीमार होने का डर भी बच्चों के पालकों में बना हुआ है। और इस समय बीमारियां भी चल रही है। और कोरोना बीमारी का फिर से खतरा बना हुआ है। पालकों ने जिला प्रशासन से गुना जिले में फिर से सर्दी को देखते हुए शीतकालीन अवकाश की मांग की है। जिससे कि छोटे-छोटे बच्चे परेशान ना हो।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं