श्री राजे क्षत्रिय मराठा संगठन (मध्य प्रदेश) द्वारा मनाया गया, सामूहिक गोंधल उत्साह पूर्वक
श्री राजे क्षत्रिय मराठा संगठन (मध्य प्रदेश) द्वारा मनाया गया, सामूहिक गोंधल उत्साह पूर्वक
गुना-श्री राजे क्षत्रिय मराठा संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामूहिक गोंधळ पूजा मल्हार मंदिर तिलकपथ इंदौर पर धूमधाम से मनाया गया । यह कार्यक्रम संगठन विगत 5 वर्षो से करता आ रहा है ।इस वर्ष इस सामूहिक गोंधळ में 12 जोड़ो ने भाग लिया ।इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय जी शामिल थे । संगठन के संस्थापक श्री उदय राजे भोसले जी ने इस गोंधळ जागरण पूजा के बारे में उन्हें बताया और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय शिंदे जी ने पुष्पमाला से उनका स्वागत किया । पांच पावली यात्रा में सेकड़ो की तादाद में सामाजिक लोग सम्मिलित हुवे । यह यात्रा तिलकपथ इंदौर से राजवाड़ा इंदौर मल्हार मंदिर तक गई वहाँ मल्हार देव की पूजा अर्चना कर वापस तिलकपथ इंदौर आई । इस यात्रा में उदय राजे भोसले,संजय शिंदे ,संग्राम राजे भोसले,दिनेश मटके,संतोष चव्हाण,संजय जाधव,सुनील शिंदे,शक्ति भोसले,राजू काले,मनोज इंगले,राजेश इंगले,मनोज खर्चे,संजय पवार एवं चंद्रशेखर गोपाले,नितिन पवार एवं महिलाओं में रोहिणी घाटगे,सुरक्षा राजे भोसले,मंगला भोसले,सुलभा सूर्यवंशी,संध्या जाधव,आशा इंगले,श्वेता घाटगे,सीमा पंचालकर,निशा पवार,रंजना सावंत,सारिका पवार, संगीता काले,अर्चना मटके,विनीता इंगले, अर्चना पवार ज्योति सुरोशे और अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सहयोग प्रदान किया ।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं