Breaking News

विद्यार्थी परिषद के छात्र उद्घोष कार्यक्रम का कार्यालय उद्घाटन हुआ

विद्यार्थी परिषद के छात्र उद्घोष कार्यक्रम का  कार्यालय उद्घाटन हुआ


अशोकनगर - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अमृत महोत्सवी वर्ष के निमित्त इस वर्ष कई कार्यक्रम हो रहे हैं जिसमें से वृक्ष मित्र अभियान , अधिकाधिक सदस्यता एवं प्रत्येक 10+ 2 स्थान तक कार्यकारिणी बनाने का लक्ष्य पूर्ण हुए , इसी क्रम में आगामी 18 जनवरी को जिले का छात्र सम्मेलन  "छात्र उद्घोष" नाम से पूर्ण होने वाला है जिसमें जिले के प्रत्येक 12वीं कक्षा तक के स्थान से लगभग 2500 संख्या इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाली है जिसमें जिले के दूरगामी स्थान जैसे - झीला मल्हारगढ़, कदवाया एवम प्राणपुर तथा जिले के प्रत्येक छोटे स्थान से भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए समस्त छात्र शक्ति आने वाली है  जो कार्यक्रम आगामी 18 जनवरी को मानस भवन में होने वाला है जिसमें जिले की शिक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा जिसमें जिले के  शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन के लिए समस्त छात्र शक्ति के समर्थन से प्रस्ताव पारित किया जाएगा साथ ही प्रस्ताव पारित के करने के पश्चात राज राजेश्वर महादेव की नगरी अशोकनगर में मानस भवन से लेकर नगर के प्रमुख चौराहों से होते हुए शोभायात्रा स्टेशन रोड तुलसी पार्क पर समाप्त होगी , समाप्ति के समय तुलसी पार्क पर खुला मंच के माध्यम से जिले के छात्र नेताओं का उद्बोधन रहेगा जिसमें छात्र नेता खुला मंच के माध्यम से छात्रों को आने वाली समस्याओं के ऊपर अपनी बात को रखेंगे। जिसके पश्चात इस कार्यक्रम की समाप्ति होगी। इसी कार्यक्रम के निमित्त विद्यार्थी परिषद ने वर्धमान स्कूल के सामने छात्र उद्घोष कार्यालय का उद्घाटन किया जिसका उद्घाटन प्रांत सह मंत्री कृष्णा यादव शिवपुरी एवं गुना विभाग संगठन मंत्री उपेंद्र सिंह जी तोमर ने किया। और आने वाले कार्यक्रम छात्र उद्घोष का पोस्टर विमोचन भी किया जिसमें  जिला संयोजक अजय रघुवंशी, दीक्षा जैन, वैभव मीना ,आशीष रघुवंशी, मुस्कान रघुवंशी, संकेत जैन, नीतू ओझा, मोक्षा जैन, देव लोधी, मनोज रघुवंशी ,आदित्य राजपूत, आदित्य शाक्य ,अर्चित शाक्य, दीपक शर्मा, राहुल सेन ,गौरव राठौर ,आदित्य शर्मा , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे साथ ही पूर्व कार्यकर्ता दीपक रघुवंशी जी दिलीप सोनी जी एवं कई शिक्षक गण ,पूर्व कार्यकर्ता व वर्तमान कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं