कंझावला घटना: युवती की सहेली को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया
कंझावला घटना: युवती की सहेली को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया
नयी दिल्ली- (भाषा) दिल्ली पुलिस ने कंझावला में कार से कथित तौर पर घसीटे जाने की घटना में जान गंवाने वाली युवती के साथ स्कूटी पर सवार उसकी सहेली को मामले की जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है।.
कंझावला में रविवार की रात अंजली सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। घटना में युवती की मौत हो गई थी। घटना के समय युवती के साथ मौजूद उसकी सहेली निधि ने कहा था कि वह स्कूटी से गिरने के बाद ‘‘डर’’ के कारण मौके से भाग गई थी।.





कोई टिप्पणी नहीं