नेशनल डिजाइन सेंटर नईदिल्ली द्वारा कार्यशाला का आयोजन
नेशनल डिजाइन सेंटर नईदिल्ली द्वारा कार्यशाला का आयोजन
- सहायक निदेशक कमलकांत राठौर ने शिल्पियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास आयुक्त कार्यालय शिल्पियों के आर्थिक उन्नयन के लिए समुचित प्रयास कर रहा है
- मुख्यवक्ता मोटिवेशनल स्पीकर सीता पाणीग्राही ने कहा कि स्वयं के अंदर मजबूत इच्छाशक्ति पैदा करें
- आप चुनौतियों से सामंजस्य बैठना और समस्याओं का समाधान करना सीख जाएंगी
ग्वालियर -नेशनल डिजाइन सेंटर नईदिल्ली द्वारा अनुसूचित जाति के शिल्पकारों के डिजाइन और नवाचार और ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी देने के लिए सिटीसेंटर स्थित शुगरपाम होटल मेें कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमेें अनेक वक्ताओं ने शिल्पियों को उनके व्यापार को उन्नत करने के टिप्स दिए एवं तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के सहायक निदेशक कमलकांत राठौर ने शिल्पियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास आयुक्त कार्यालय शिल्पियों के आर्थिक उन्नयन के लिए समुचित प्रयास कर रहा है। देशभर में गांधी शिल्पबाजार और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन कर उन्हेें न सिर्फ नि:शुल्क बाजार उपलब्ध करा रहा है,बल्कि उन्हें आने जाने का किराया और दैनिक भत्ता देकर भी प्रोत्साहित कर रहा है। साथ ही समय समय पर समर्थ जैसी वर्कशॉप के माध्यम से उनके स्किल डवलपमेंट के लिए भी काम कर रहा है। मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर सीता पाणीग्राही ने कहा कि स्वयं के अंदर मजबूत इच्छाशक्ति पैदा करें,आपको केवल पहला कदम उठाने का साहस जुटाना पड़ेगा फिर धीरे धीरे आपको रास्ता मिलते जाएगा। शुरुआत में आपके राहों में चुनौतियां आएंगी लेकिन आपको घबरा कर बैठना नहीं है। कुछ समय बाद आप चुनौतियों से सामंजस्य बैठना और समस्याओं का समाधान करना सीख जाएंगी।आपके अंदर स्किल और पावर की कोई कमी नहीं हैं। सिर्फ अपने आत्मविश्वास को जगाने की जरूरत है। आपके आसपास संसाधन मौजूद हैं, अपने कौशल को पहचानकर उनका उपयोग यदि आपने ठीक प्रकार से कर लिया तो आप एक शिल्पकार से सफल उद्यमी बन सकते हैं।यूको बैंक के एन.के.शुक्ला ने मोबाइल बैंकिंग के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए शिल्पियों को आगाह किया कि किसी को भी अपने मोबाइल का ओटीपी नहीं दी, नहीं तो आपका खाता खाली हो जाएगा। डिजायनर कविता कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आपको अपने भीतर जुनून विकसित करनी होगी, तो आप किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। मिनिस्टरी ऑफ लेबर पावर इम्प्लोयमेंट की डायरेक्टर इंदू शर्मा ने शिल्पियों से कहा कि सिर्फ अच्छा प्रोडेक्ट बनाना काफी नहीं हैं। आपको अच्छा सेल्समेन भी बनना होगा,तभी आप सफल हो पाएंगे। इस मौके पर नेशनल डिजाइन सेंटर के सुनील कुमार ने कहा कि हम शिल्पियों की स्किल को डवलप करने के लिए निरन्तर इस तरह के आयोजन करते रहते हैं। संचालन नेशनल डिजाइन सेंटर विकास ने किया। इस मौके पर हस्तशिल्प प्रवर्धन अधिकारी विकास कुमार, हस्तशिल्प विकास निगम के प्रभारी अधिकारी राजेश उईके प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे





कोई टिप्पणी नहीं