Breaking News

नीट परीक्षा मैं सफल होने पर शुभम नोनेरिया का स्वागत

नीट परीक्षा मैं सफल होने पर  शुभम नोनेरिया का स्वागत 


गुना -नगर पालिका गुना में कार्यरत वरिष्ठ समाजसेवी श्री नरेंद्र नोनेरिया जी के सुपुत्र श्री शिवम नोनेरिया ने  कड़ी मेहनत, वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद  एवं ईश्वर की कृपा से डॉक्टर बनने हेतु MBBS (नीट) की परीक्षा पास कर शिवपुरी कॉलेज में प्रवेश ले लिया है इस सफलता से परिवार और समाज जनों में बड़ा हर्ष है आज सामाजिक संगठन अखिल भारतीय धोबी महासंघ गुना की ओर से शिवम नोनेरिया एवं उनकी माता एवं पिता नरेंद्र नैनेरिया जी सहित परिवारजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया बधाइयां शुभकामनाएं दी, उज्जवल भविष्य के लिए एवं सफल डॉक्टर बनकर जन सेवा करने हेतु  ईश्वर से प्रार्थना की इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष श्री बाबूलाल रजक जी, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र रजक जी ,पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश रजक जी बारूद,  जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद जी सीगोन, जिला सचिव बलराम झाला जी, मीडिया प्रभारी दीपक रजक पत्रकार जी, दिनेश रजक जी बमोरी ,श्यामू शैतान रजक जी, एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं