अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने बैठक मैं निर्णय लिया संत गाडगे जी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी
अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने बैठक मैं निर्णय लिया संत गाडगे जी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी
गुना -संगठन की बैठक 18/12/2022 रविवार शाम 4 बजे संत गाडगे भवन धोबी घाट गुना मैं रखी गई। बैठक मैं सर्वप्रथम संत गाडगे जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया ।सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और तय किया गया कि स्वच्छता मिशन के जनक, महान संत शिरोमणि संत गाडगे महाराज जी की 66वीं पुण्यतिथि 20 दिसंबर 2022 को संत गाडगे भवन धोबी घाट पर मनाई जाएगी । जन हितेषी कार्य किए जाएंगे ।
जिसमें मुख्य रुप से संत गाडगे भवन
धोबी घाट पर प्रातः काल में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
गाय माता को घास एवं गुड़ रोटी खिलाई जाएगी । युवा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा। 3 बजे से महिला मंडल द्वारा भजन संगीत का कार्यक्रम किया जाएगा । 4 बजे से संत जी का पूजन किया जाएगा। संत श्री के कार्यों और विचारों से समाज जनों को अवगत कराया जाएगा ।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में नशा मुक्ति हेतु सभी को शपथ दिलाई जाएगी। जिला अध्यक्ष बाबूलाल रजक जी युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष देवेंद्र जी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं समाज जनों से पुण्यतिथि कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होने की अपील की है।
इस मौके पर रामप्रसाद जी सीगोन, पर्वत सिंह जी रजक, नारायण लाल रजक जी यातायात विभाग, नरेंद्र नोनेरिया जी कैलाश रजक जी, सुनेत रजक जी, विजय रजक जी, दीपक रजक जी पत्रकार, बलराम झालाजी, लक्ष्मण रजक जी, गणेश रजक जी, दीपक रजक जी, रामबाबू रजक जी पीएचई, दीवान सिंह जी शिक्षक, अनिल गौर जी, कपूर जी जयप्रकाश जी शिक्षक, सहित समाज जन उपस्थित हुए।
नगर संवाददाता अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं