Breaking News

जूनियर रेडक्रॉस का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है-ओ एन शर्मा

जूनियर रेडक्रॉस का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है-ओ एन शर्मा

जिलास्तरीय जूनियर रेडक्रॉस का शिविर सम्पन्न।


गुना -जूनियर रेडक्रॉस के अध्यक्ष जिलाधीश फ्रेंक नोबेल ए के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग में संचालित जूनियर रेडक्रॉस के शिविर का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया के निर्देशन में वार्षिक गतिविधियों के अनुसार जिला संगठक जूनियर रेडक्रॉस प्रताप नारायण मिश्रा के द्वारा उत्कृष्ट बालक छात्रावास जाटपुरा में आयोजित किया गया।जिसमें जिले के विद्यालय से चयनित रेडक्रॉस दल से सहभागिता की। रेडक्रॉस शिविर के मुख्य राज्य  प्रशिक्षक मानक चौहान जे आर सी भोपाल, ज्योति जी धार एवं राकेश कतरोलिया उपस्थित रहे। शिविर का उद्घाटन संचालक मण्डल एवं प्रशिक्षक द्वारा मां सरस्वती जी एवं जूनियर रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्युनोट  के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी।जूनियर रेडक्रॉस के पाठ्यक्रम के अनुसार रेडक्रॉस की की स्थापना,उसके इतिहास, संगठन का स्वरूप पर चर्चा की गयी वहीं प्रशिक्षकों द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता, सार्वजनिक स्वच्छता, पोषण आहार के बारे में बताया गया।इसी क्रम में जिला आपदा प्रबंधन की टीम ने मनोज भदौरिया एवं पथरोलिया जी के मार्गदर्शन में आपदा प्रबंधन के बारे में एवं इस समय हम किस तरह स्वयं  सुरक्षित रहकर दूसरों को सुरक्षित रख सके हैं डेमो के साथ  बताया। शिविर समापन के मुख्य अतिथि समाज सेवी एवं उपाध्यक्ष जूनियर रेडक्रॉस ओ एन शर्मा, विशिष्ट अतिथि मनोज भदौरिया कमाडेंट एवं अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया, राजेश गोयल सहायक संचालक शिक्षा विभाग,आशिफ खान प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय हरिदत्त शर्मा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत वंदना काॅन्वेट स्कूल के बच्चों एवं सुनील शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। अतिथि स्वागत सुरेन्द्र शर्मा,नसीम कुरेशी,रवि पलिया, लक्ष्मी नारायण साहू, नीतेश जैन, सुनील रघुवंशी, अमित उपाध्याय द्वारा किया गया। शिविर प्रतिवेदन प्रताप नारायण मिश्रा ने प्रस्तुत किया। शिविर अनुभव शानू जाटव,डोली कुशवाह ने सुनाऐ। शिविर में रंगोली,गायन, पेंटिंग एवं अन्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी इस अवसर पर एम एल वी,कन्या राधौगढ़ ने भी एवं प्रियंका धाकड़,आरती जाटव,निशा कुशवाह, छाया तिवारी ने माइम प्रस्तुत किया, सहभागिता करने वाले समस्त विद्यालयों एवं प्रशिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिह्न भेंट किते गये।विशिष्ट अतिथि मनोज भदौरिया ने कहा कि आपदा कभी भी आ सकती है इसलिए हमेशा सब को तैयार रहना चाहिए। मुख्य अतिथि ओ एन शर्मा ने कहा कि जूनियर रेडक्रॉस का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है। रेडक्रॉस से विश्व व्यापी संगठन है जो हर परिस्थिति में सेवा के लिए तैयार रहता है।जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया ने कहा कि जूनियर रेडक्रॉस से जुड़कर हमें कुछ ऐसी गतिविधियां सीखते हैं जो जीवन उपयोगी होती है।आभार एवं संचालन काउंसलर जितेंद्र ब्रह्मभट्ट ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं