Breaking News

अनिल कुमार लाहौटी बने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ

अनिल कुमार लाहौटी बने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ 


गुना -गुना के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि आयी है। मूल रूप से शहर के रहने वाले लाहौटी परिवार के सबसे छोटे पुत्र को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया गया है। अभी तक वह इंडियन रेलवे बोर्ड की इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के मेंबर के रूप में कार्य कर रहे थे। 1 जनवरी से उन्हें चेयरमैन बनाया गया है।

शहर के लाहौटी परिवार से कई सदस्यों ने देश के उच्च पदों पर काम किया है। उनके बड़े भाई रमेशचंद्र लाहौटी देश के सीजेआई रहे। सबसे बड़े भाई रामनिवास लाहौटी मध्यप्रदेश में इरीगेशन के चीफ इंजीनियर रहे। एक और भाई जीके लाहौटी शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं और एक निजी अस्पताल का संचालन करते हैं। केके लाहौटी हाई कोर्ट जबलपुर के जस्टिस पद से रिटायर हुए हैं।

लाहौटी परिवार के सबसे छोटे पुत्र अनिल कुमार लाहौटी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया गया है। 24 दिसंबर को उनकी नियुक्ति का आदेश सचिवालय, भारत सरकार ने जारी किया है। अपॉइंटमेंट कमेटी की सेक्रेटरी दीप्ति उमाशंकर ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया है। वह आगामी आदेश तक चेयरमैन और सीईओ के रूप में काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं