Breaking News

आईटी सेल कोर कमेटी की मीटिंग संपन्न

विधायक लक्ष्मण सिंह आईटी सेल कोर कमेटी की मीटिंग संपन्न मिशन 2023 पर विशेष चर्चा


बीनागंज- यशस्वी विधायक लक्ष्मण सिंह की काँग्रेस आई टी सेल कोर कमेटी की बैठक विधानसभा समन्वयक नरेंद्र सिंह मीना देहरी की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी। बैठक मे विधानसभा के तीनों ब्लॉक से आई टी सेल के मजबूत स्तंभ बैठक मे शामिल हुए। विधानसभा चुनाव नजदीक है कांग्रेस आई टी सेल की भागीदारी रहना चाहिए सक्रियता का परिचय देते हुए विधानसभा समन्वयक ने अपने तीनों ब्लॉक अध्यक्षों सहित ब्लॉक कमेटी टीम को बैठक में बुलाकर ऊर्जा भरी। कोर कमेटी मे कार्यरत साथियों को अपने कार्य परफॉर्मेंस के अनुसार यशस्वी विधायक लक्ष्मण सिंह के कर कमलों द्वारा सम्मानित कराया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक के विकासकार्य एवं रीति-नीति को चाचौड़ा विधानसभा के प्रत्येक गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने के लिए आईटी सेल के साथी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सुचारु रुप से प्रचार प्रसार करेंगे साथ ही प्रत्येक क्षेत्र के दौरे जनसभाओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों को कवरेज आईटी सेल के जांबाज द्वारा किया जाना सुनिश्चित है। बैठक में मुख्य रूप से मिशन 2023 विजय श्री पर फोकस रखते हुए कार्य करना है। बैठक में मुख्य रूप से आईटी एंड सोशल मीडिया सेल कांग्रेस चाँचौडा विधानसभा समन्वयक नरेंद्र सिंह मीना देहरी, तीनों जिला महासचिव कृमश: सर्जन सिंह शिल्पकार , प्रीतम प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष मधुसूदनगढ़ तेजप्रताप सिंह भँवर बना खेरखेड़ा, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कुंभराज बहादुर सिंह राजपूत, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष चाचौड़ा-बीनागंज नितेश मंडेलिया, देवेंद्र सिंह मीना रमडी, धर्मेंद्र बना तेजाखेड़ी, आमीन खान, धर्मेंद्र डॉबरे रमडा ब्लॉक उपाध्यक्ष, निलेश सक्सेना, दिनेश मीना रमडी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं