नपा अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता ने शिविर में पहुंचकर योग शासकों का किया सम्मान
महिला पतंजलि योग समिति गुना द्वारा सहयोग प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
नपा अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता ने शिविर में पहुंचकर योग शासकों का किया सम्मान
गुना -महिला पतंजलि योग समिति द्वारा सहयोग प्रशिक्षण शिविर राज्य प्रभारी श्रीमती सुमन अग्रवाल जिला प्रभारी श्रीमती सुधा त्रिवेदी के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया है जिसमें महिला साधक उत्साह से भाग ले रही हैं न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहे इस शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता ने योग साधकों के साथ शिविर में भाग लेकर योग साधना की है इस अवसर पर आपने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में पार्थ विकसित कर उनमें योग कक्षाएं स्थापित की जावेगी इसमें महिलाओं का योग के अक्सर उनके निवास के निकट ही मिल सके श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता ने महिला पतंजलि की योग साधको को जो नगर में इन दिनों महिलाओं को योग के प्रति जागरूक कर रही हैं उनका का सम्मान भी किया
जिला प्रभारी सुधा त्रिवेदी ने बताया न्यू कलेक्ट्रेट परिसर योग कक्षा में नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत योग समिति के राज्य प्रभारी कृष्णा योगेंद्र जी रधुवंशी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधा त्रिवेदी एवं समस्त महिला पतंजलि योग समिति परिवार ने स्वागत कर सम्मान किया किया नगर पालिका अध्यक्ष जी ने भी योग साधकों के साथ ही योग किया एवं साधकों को बताया गुना नगर को स्वच्छता के साथ-साथ स्वस्थ भी बनाना है इसी क्रम में सभी वार्डों में पार्क विकसित किए जाएंगे प्रत्येक पार्क में एक योग कक्षा स्थापित करने में पतंजलि समिति का पूर्ण सहयोग करेंगे
इस अवसर पर योग कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बहनों को अध्यक्ष जी द्वारा सम्मानित किया गया इनमें सुधा त्रिवेदी सीमा शर्मा रानी शर्मा कुमारी नीतू परमार नीलम साहू सुनीता अग्रवाल सुधा श्रीवास्तव शिवानी सेन जया धगट सुनीता नगायच अनीता भारद्वाज निशा श्रीवास्तव सुनीता रघुवंशी रोशनी सहरिया स्मिता राठौर सुनीता कुशवाहा अनीता शाक्य रचना गुप्ता उपस्थित थी सभी योग साधक बहनों को नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया अंत में रानी शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया सभी का आभार व्यक्त किया गया




कोई टिप्पणी नहीं