हमारी सरकार खेलों को बढा़वा देने के लिए कई तरह के खेलों का आयोजन करा रही है – विधायक
सांस्कृतिक एवं रंगारंग भव्य कार्यक्रम के माध्यम से हुआ 66वी राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन
हमारी सरकार खेलों को बढा़वा देने के लिए कई तरह के खेलों का आयोजन करा रही है – विधायक
गुना -गुना जिले में 66वी राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 07 दिसम्बर से किया गया था। जिसका समापन आज 10 दिसम्बर 2022 को हुआ । सांस्कृतिक एवं रंगारंग भव्य कार्यक्रम के दौरान सीएम राइज गुना की छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान एवं स्वागत गीत के माध्यम से खिलाडि़यों के सम्मान में गीत का गायन किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता खिलाडि़यों को गोल्ड एवं एवं उप विजेताओं खिलाडि़यों को सिल्वर मेडल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को कांस्य पदक प्रदान कर प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार के रूप में शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि गुना में आयोजित 66वी राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 28 श्रेणियों में व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं का आयोजन में 08 संभागों के 220 बॉक्सिंग खिलाड़ी एवं कोच ने भाग लिया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गोपीलाल जाटव, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड़, सांसद प्रतिनिधद्वय रमेश मालवीय एवं सचिन शर्मा सहित कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए०, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी सीएस सिसोदिया जिला शिक्षा अधिकारी व शिक्षा विभाग एवं खेल संचालनालय तथा संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षा विभाग के क्रीडा अधिकारी सुरेंद्र सिंह परिहार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के दुर्गेश सक्सेना एवं अशोक शर्मा कार्यक्रम आब्जर्वर, सहायक संचालक खेल लोक शिक्षण संचालनालय संभाग ग्वालियर, सचिव बॉक्सिंग प्रतियोगिता अंकित देशमुख विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीएम राइज प्राचार्य आशीष टांटिया द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में शिक्षा व खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जनसंपर्क विभाग के अधिकारी को भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्वागत भाषण श्री सीएस सिसोदिया जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग की टीम तथा विभिन्न संभागों से आये हुए कोच एवं ऑब्जर्वर और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य रूप से खिलाडियों का आभार प्रदर्शन किया। उन्होंने समस्त रैफरी कोच के निष्पक्ष निर्णय के माध्यम से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने के लिए धन्यवान प्रेषित किया।
मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपीलाल जाटव द्वारा अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव व श्री सिसौदिया शिक्षा विभाग सहित समस्त टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता को मैनें पहली बार प्रत्यक्ष रूप से देखा है। खिलाडी अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलते हैं और कठिन परिश्रम के दौरान विजयी प्राप्त करते हैं। खेलों में हार-जीत होना स्वाभाविक है। इस अवसर पर सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी एवं कहा कि हमारी खेल मंत्री एवं मध्यप्रदेश शासन खेलों को बढावा देने के लिए प्रदेश में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रही हैं।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरविन्द धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुना जिले में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया और विशेष रूप से बच्चियों से आव्हान किया कि आप सभी को मेरीकॉम जैसा खिलाडी बनकर प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करना है।
कार्यक्रम के समापन के दौरान हायर सेकण्डरी कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य तथा हायर सेकण्डरी स्कूल पगारा की छात्र-छात्राओं द्वारा एयरोबिक्स का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता खिलाडि़यों को अतिथियों द्वारा विजेता एवं उप विजेताओं को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्रदाय कर किया पुरूस्कृत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से 46 केजी मनीष निषाद भोपाल ने सिद्धार्थ लोधी जबलपुर को हराया 46 से 48 किलोग्राम में जसरीत मोर भोपाल ने जलज सविता ग्वालियर को हराया 48 से 50 किलोग्राम में गौरव बघेल ग्वालियर में अतुल श्रीवास जबलपुर को हराया 50 से 52 किलोग्राम में कृष्णा आर्य इंदौर में पवन गहलोत ग्वालियर को हराया 52 से 54 किलोग्राम में विश्वजीत भोपाल में अभिषेक गौड ग्वालियर को हराया 54 से 57 किलोग्राम में लक्की सूर्यवंशी भोपाल में अर्पित राजावत ग्वालियर को हराया 57 से 60 किलोग्राम में रोहन सिंह इंदौर ने विजय जबलपुर को हराया 63 से 66 किलोग्राम में हर्षवर्धन सिंह उज्जैन में सोनू प्रजापति जबलपुर को हराया 60 से 63 किलोग्राम में विकास त्यागी ग्वालियर ने लक्ष्य सेन भोपाल को हराया 66 से 70 किलोग्राम में हरिओम तोमर ग्वालियर ने गौरव सेन रीवा को हराया 70 से 75 किलोग्राम में सुमित भोपाल में श्रेष्ठ यादव जबलपुर को हराया 75 से 80 किलोग्राम में कृष्णा श्रीवास्तव ग्वालियर ने ऋषभ बंसल भोपाल को हराया 80 + किलो ग्राम में यश यादव ग्वालियर में सुजल इंदौर को हराया




कोई टिप्पणी नहीं