Breaking News

बीजेपी सरकार द्वारा श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में विशाल मौन रैली

बीजेपी सरकार द्वारा श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में विशाल मौन रैली


गुना -जिस देश का नाम जैन धर्म प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभ देव  के पुत्र  भगवान भरत पे रखा गया, जिस देश के राष्ट्र ध्वज में जो चक्र है  वो 24 जैन तीर्थंकरों के लिए समर्पित है,जिस देश में जैन समाज की आबादी मात्र 50 लाख के करीब होने पर भी  जैन समाज 24 प्रतिशत टैक्स देता हो, जो समाज इस देश में सबसे शिक्षित समाज मानी जाती है जो समाज हमेशा अहिंसा के मार्ग पे चलती है। 

गुजरात में मोदी सरकार के द्वारा पहले हमारा सिद्ध क्षेत्र श्री गिरनार पर्वत हमारे हाथ से चला गया और अब मोदी जी जैनों की शान परम वंदनीय श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटक स्थल बनाकर हमारी भावनाओं के साथ जो खिलवाड़ कर रहे है जैन समाज इसको बिलकुल नही सहेगा।

दिनांक 19/12/22 प्रातः 9.30 बजे को सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित उक्त रैली में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए रैली में सम्मिलित होकर अपने धर्मनिष्ठ भावनाओं को जाग्रत करें।

रैली बड़े जैन मंदिरजी से प्रारम्भ होकर पंडा जी चौराहा, नईसडक,सुगन चौराहा,सदर बाज़ार, निचला बाजार, हाटरोड,होते हुये कलेक्ट्रेट पहुचेंगी,

जहां सम्मानीय जिलाधीश महोदय को विरोध ज्ञापन सौंपा जायेगा

केवल जैन समाज की नही अपितु सब समाज के लिऐ विचारणीय है, आज जैन समाज है कल दूसरी समाज होगी इसलिए आप सभी से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार एवं मित्रो सहित शामिल होकर विरोध प्रदर्शन रैली को सफल बनाये ।

विनम्र निवेदन-दीपेश पाटनी

कोई टिप्पणी नहीं