कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए सौंपा ज्ञापन
कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए सौंपा ज्ञापन
कोरोना का बूस्टर डोज उपलब्ध नहीं
गंभीर बीमारी देश की जनता पहले भी दो बार झेल चुकी
प्रशासन की लापरवाही, बीमारी फिर से जड न पकड ले
कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर महोदय को सौंपा ज्ञापन
गुना - कोविड-19 की महामारी का कहर पूर्व की तरह एक बार फिर से देश में पुनः फैलने की संभावना भारत शासन द्वारा व्यक्त की गई है। परन्तु जिला चिकित्सालय गुना में पिछले चार माह से कोरोना का बूस्टर डोज उपलब्ध नहीं है। इस गंभीर बीमारी को देश की जनता पहले भी दो बार झेल चुकी है।
जिले की जनता को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिये प्राथमिक रोकथाम हेतु जिला काग्रेंस कमेटी की ओर से कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोरोना बूस्टर डोज की व्यवस्था शीघ्र उपलब्ध करवाने की कृपा करें। कही ऐसा न हो की प्रशासन की लापरवाही से गुना जिले में यह बीमारी फिर से जड न पकड ले और विकराल रूप धारण न कर ले। इस हेतु काग्रेंस कमेटी आप से पुनः विनम्र अनुरोध करती है कि इस कोविड-19 बीमारी को गंभीरता से लेते हुए बचाव हेतु उचित प्रबधन करने की कृपा करे।
जिला अध्यक्ष हरीशंकर विजयवर्गीय, मानसिंह परसोदा, द्वय ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा, दीपेश पाटनी, जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, लालजीराम जाटव, मिश्वाह नूर, धर्मेंद्र धाकड़, पंकज कनेरिया आदि उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं