Breaking News

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र शिकरवार जी ने रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौपा

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र शिकरवार जी ने रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौपा


गुना -जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौपा भारतीय जनता पार्टी के गुना जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंन्दर शिकरवार जी ने अध्यक्ष महोदय ने बताया कि हमारी सरकार क्रमबद्ध तरीके से रेल यात्रियो की सुविधाओ को लेकर दिनरात काम कर रही है पहले स्टेशनो की हारत बहुत खराब थी आज वर्तमान में छोटे से छोटे स्टेशनो की कायाकल्प हो गयी जहां यात्रियो को सर्व सुविधा युक्त रेलवे स्टेशन बन रहे है फिर भी मेरे क्षेत्र के लोगो की मांग है कि गाडी ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी 12198 को ग्वालियर से साप्ताहिक न चलाकर प्रत्येकदिन सुबह 5 बजे गुना होते हुये इंदौर को चलाया जाये और कोटा वाया रूठियाई इन्दौर गाडी को 22983 गाडी को कोटा से सुबह 5 बजे गुना होते हुये भोपाल की ओर रवाना किया जाये उन्होने कहां यह जनता की आवशयक मांग जिसे जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य पिछले विगत वर्षो से उठाते आ रहे है और यह जायज भी है क्यो कि एसा करने से चार महानगरो का जुडाव होगा जो उक्त क्षेत्र के लोगो को चिकित्सा शिक्षा रोजगार व्यापार के लिए अहम शहर है जहां पहुंचकर वह अपना कार्य कर सकते है अध्यक्ष महोदय ने कहा कि उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन करने से मेरे गुना क्षेत्र के लोग ही नही अपितु अन्य जिले कस्वे गांव शहर के लोग भी लाभांतित होंगे उन्होने कहां जनता की विशेष मांग पर मैने रेल महाप्रबंधक महोदय के नाम पत्र लिखा है जिसे जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य अगले माह होने बाली सभा उक्य पत्र को सम्मिलित कर रेल महाप्रबंधक जवलपुर के समक्ष रख मेरे क्षेत्र के रेल यात्रियो की परेशानियो को लेकर उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन पर चर्चा करेंगे और पूरी कोशिश होगी की मेरे क्षेत्र के रेल यात्रियो को उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन कर चारो महानगरो के लिए एक नयी रेल सुविधा मिले। 

नगर संवाददाता अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं