मूलभूत सुविधाओं के बिना ही बेच दिए प्लाट, रहवासी परेशान
मूलभूत सुविधाओं के बिना ही बेच दिए प्लाट, रहवासी परेशान
गुना -सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं देने का वादा करते हुए कॉलोनाइजर प्लॉट बेच देते हैं। बाद में जब पूरी जमीन बिक जाती है तो वे गायब हो जाते हैं। फिर इन कालोनियों के लोग परेशान होते रहते हैं। शुक्रवार को राधे नगर, जानकीपुरम, श्री रामनगर, राधारानी नगर और लक्ष्मीनगर में रहने वाले दर्जनों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनका कहना था कि काॅलोनाइजरों ने उन्हें प्लाट देते समय वादा किया था कि उन्हें बिजली के स्थाई कनेक्शन मिलेंगे। इसके लिए कालोनी में सर्विस केबल डलवाई जाएगी। इन काॅलोनियों में तमाम मकान बन गए लेकिन सर्विस केबल नहीं डलवाई गई।
पूर्व में भी कालोनीवासी परेशान हो चुके हैं परन्तु प्रशासन की ओर से कोलोनाइजरों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। आम लोग प्रशासन की ओर उम्मीद भरी नजरों से देखते रहते हैं कि शायद प्रशासन अब हमारी सुनवाई कर इन कालोनाइजरों पर कार्रवाई करेगा ।
स्थाई कनेक्शन के लिए बिजली कंपनी ने योजना शुरू की है। इसके लिए प्रत्येक परिवार पर न्यूनतम 51000 रुपए का खर्च आ रहा है। लोगों का कहना है कि वे इतना खर्च करने में असमर्थ हैं। इसकी वसूली कालोनाइजरों से होना चाहिए।
रहवासियों ने इन काॅलोनाइजरों का नाम लिखकर थाना प्रभारी को दिए दिए आवेदन में लोगों ने 8 कथित कालोनाइजरों के नाम लिखकर दिए हैं।




कोई टिप्पणी नहीं