अखिल भारतीय कायस्थ संगठन गुना के अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा
अखिल भारतीय कायस्थ संगठन गुना के अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा
गुना -अखिल भारतीय कायस्थ संगठन गुना के अध्यक्ष श्री रंगेश श्रीवास्तवजी ने जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सोपा उन्होने कहां कोटा वाया रूठियाई इन्दौर गाडी को कोटा से गुना होते हुये भोपाल और ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी को प्रत्येक दिन ग्वालियर से गुना होते हुये इंदौर के लिए चलाने से कोटा इंदौर भोपाल ग्वालियर जैसे महानगरो के जुडाव से उक्त क्षेत्र के लोगो को शिक्षा रोजगार व्यापार और चिकित्सा जैसे क्षेत्रो मे एक नया मार्ग खुलेगा जो सभी को लाभांतित करेगा।
नगर संवाददाता - अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं