पूर्व विधायक ने रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सोपा
पूर्व विधायक ने गुना के रेल यात्रियो की परेशानियो को सुनते हुये रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सोपा
गुना -पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य जी ने गुना के रेल यात्रियो की परेशानियो को सुनते हुये रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सोपा जवलपुल जोन के जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को विधायक जी ने कहा कि कोटा वाया रूठियाई इन्दौर 22983 गाडी को कोटा से सुबह 5 बजे चलाकर गुना अशोकनगर होते हुये मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल रवाना करना चाहिए और ग्वालियर वाया गुना भोपाल इंटरसिटी 12198 को ग्वालियर से प्रत्येक दिन सुबह 5 बजे चलाकर शिवपुरी गुना से होते हुये व्यावरा इंदौर के लिए रवाना करना चाहिए उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन करने गुना ही नही अपितु शाढोरा अशोकनगर मुंगावली बीना गंजबासोदा विदिशा भोपाल रूठियाई व्यावरा मक्सी शाजापुर बादरा, छवडा और इन शहरो से जुडे हजारो गांव कस्वो के रेल यात्रियो को ग्वालियर, भोपाल, कोटा, इंदौर, जैसे महानगरो से जुडाव होगा जो चिकित्सा, शिक्षा, व्यापार, रोजगार के लिए विश्व विख्यात जिससे इन शहरो कस्वो के रहवासियो का विकास होगा और आने जाने के लिए सुलभ सुरक्षित रेल साधन बिना किसी न ई गाडी चलाने के बिना उपलब्ध हो जायेगा उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन करके से उक्त क्षेत्र के यात्रियो को ही नही रेल प्रशासन को भी हर माह लाखो रूपये की बचत होगी और रेल राजस्व में इजाफा होगा रेल महाप्रबंधक महोदय से निवेदन है कि उक्त सुझाव को यात्री हित में क्रियान्वयन करने की कृपा करे जिहसे मेरे विधानसभा और अन्य विधान सभा के यात्रीयो को लाभ हो रेल प्रशासन की संचालित रेल गाडियो से शेष विधायक जी ने कहा पिछले 10 वर्षो से यात्री सेवा संगठन उक्त गाडी के रुट परिवर्तन को लेकर कार्ड हस्ताक्षर अभियान अलग अलग शहरो कस्वो में जा करवा चुका है उक्त क्षेत्र के लोगो की सही मांग है जिसकी में अनुशंशा करते हुये उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन को लेकर निवेदन कर रहा हूं।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे



कोई टिप्पणी नहीं