Breaking News

भारत माता की जय बोलने पर प्रताड़ना

 भारत माता की जय बोलने पर प्रताड़ना 


गुना- गुना जिले के क्राइस्ट सीनियर सेकंडरी विद्यालय मैं भारत माता की जय बोलने पर छात्र को प्रताड़ित करने वाले दो टीचर एक महिला और एक पुरुष पर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। 

फरियादी रोहित जैन पुत्र मदनलाल जैन उम्र 40 वर्ष निवासी पत्रकार कालोनी गुना ने बताया कि मेरा पुत्र. क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुना की कक्षा 7 (G) में पढ़ता है। दिनांक 02 नवम्बर 2022 को मेरे बेटे ने स्कूल से आकर बताया कि आज स्कूल में नेशनल एंथम के बाद मैंने भारत माता की जय बोल दिया तो मुझे टीचर जस्टिन ने मुझे कलर पडकर झिझोड़ दिया और डांटते हुये मुझे बाहर कर दिया। इसके बाद क्लास में टीचर जस्मीना खातून ने भी मुझे भारत माता की जय बोलने पर पूरी क्लास के सामने मुझे चार पीरियड तक नीचे जमीन पर बिठाया। मुझसे जस्टिन सर और खालून मेडम ने भारत माता की जय अपने घर पर बोला करो ये नान्सेस बाते स्कूल में मत करना। इसके बाद मैं और मेरी पत्नी वर्षा बेटे को लेकर स्कूल पहुंचे तो वहा मुझसे भी अभद्रता की। मेरे बेटे को स्कूल टीचर ने मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित किया है। जो कि विभिन्न कानूनों में दण्डनीय है। मेरे बच्चे को शिकायत करने पर मारपीट की धमकी दी है। 

सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में धारा 75 किशोर न्याय अधिनियम 323, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं