Breaking News

शहर के प्रमुख स्थलों पर विशाल अन्नकूट

 शहर के प्रमुख स्थलों पर विशाल अन्नकूट


गुना शहर के मंदिरों एवं धार्मिक केंद्रों पर होने वाले अन्नकूट में पांच लाख से अधिक श्रद्धालु होते हैं। हनुमान चौराहा, मंडी, उदासी आश्रम, बजरंगगढ़ सहित शहर के चौधरी मोहल्ला, पठार मोहल्ला, श्रीराम कॉलोनी, भुल्लनपुरा, कैंट क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों एवं प्रमुख स्थालों बस्तियों में हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन महाप्रसादी का आनंद ले रहे हैं। महाप्रसादी में कड़ी, चावल, मंूग, बाजरा, सब्जियां, मालपुए, खीर, रायता, चटनी, मिठाई सहित 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग भगवान को लगाया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक शहर में पांच लाख लोग अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं