Breaking News

गंदगी और रोग फैलने से रहवासी परेशान

गंदगी और रोग फैलने से रहवासी परेशान 


गुना -नजूल कालोनी के रहवासियो ने बार्ड मेम्बर श्री कैलाश धाकड जी के साथ जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को एडीएन महोदय के नाम ज्ञापन सोपा था कि पिछले 20 वर्षो से रेल प्रशासन की जगह में बजरंगढ फाटक के पास बनी पुलिया से और अन्य पानी आकर यहा जमा हो रहा है सड रहा है जिस कारण बहुत गंदगी और रोग फैलने की अशंका रहवासियो में बनी रहती है, रहवासियो ने व बार्ड मेम्बर ने कहां रेल मंत्री की जगह होने से नगर पालिका भी साफ सफाई नही कर पा रही है इस कारण गंदगी बनी हुई है इसी ज्ञापन को लेकर जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य गुना एडीएन महोदय से मिले और भोपाल डी ई एन महोदय से फोन पर यह सारी घटना बताई महोदय ने बताया कि जनभागीदारी के साथ रेल प्रशासन के कर्मचारी साफ सफाई अभियान के तहत साथ रहेंगे और महोदय ने गड्डे में भरे पानी निकालने की अनुमति दी जैसीवी मशीन द्बारा जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य की अगुवायी व बार्ड मेम्बर श्री कैलाश धाकड जी के साथ नजूल कालोनी के रहवासियो व रेल कर्मियो के साथ रविवार को सुबह  7 बजे से ट्रेक पर और ट्रैक के आस पास की बजरंगढ फाटक के आगे बनी पुलिया 2013 से सफाई अभियान नजूल कालोनी तक किया जावेगा जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने साफ सफाई अभियान की अनुमति हेतू रेल प्रशासन के सबंधित अधिकारियो का आभार माना।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं