Breaking News

नगरपालिका सफाई के लिए नहीं दे रही ध्यान

खाली प्लाट में लगा हुआ है कचरे का ढेर, नगरपालिका सफाई के लिए नहीं दे रही ध्यान


गुना। बीजी रोड बायपास के पास गीता कान्वेंट स्कूल के सामने खाली प्लाट में कुछ दिनों से कचरा डला हुआ है। जिसकी नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई नहीं की जा रही। जिसके आसपास जानवर भी फिरते रहते हैं। और कचरे को इधर-उधर फैला देते हैं। और वही गंदा कचरा खाकर खुद के शरीर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे जानवरों को भी खतरा बना हुआ है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को खाली पड़े प्लाट की सफाई उनके द्वारा की जानी चाहिए। और खाली प्लॉट के मालिकों पर उचित कार्रवाई करना चाहिए। जिससे कि उनके द्वारा कोई कचरा ना फैलाया जाए।

नगर संवाददाता-अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं