Breaking News

मां और भाई की प्रेरणा से भोपाल की बेटी शिल्पी वर्मा ने रचा कृतिमान

मां और भाई की प्रेरणा से भोपाल की बेटी शिल्पी वर्मा ने रचा कृतिमान


भोपाल -अपने हुनर और जज्बे से शिल्पी वर्मा ने कीर्तिमान रचा। शिल्पी वर्मा ने बहुत कम समय में फैशन और बुटीक में अपना नाम स्थापित किया है। नई नई तरह की ड्रेस को बनाना और भोपाल के बेस्ट से बेस्ट स्टूडियो में उन सब का पहुंचना ये एक बड़ा कीर्तिमान हे। फैशन डिजाइनिंग में लहंगा बनाना और उस कपड़े एक नई जान देना ये हुनर हे शिल्पी वर्मा के पास। बहुत कम रेट में अच्छी डिजाइन बनाना ये एक बड़ी उपलब्धि है। आज का दौर फैशन का दौर है शिल्पी वर्मा उसी दौर के हिसाब से कार्य करती चली आ रही है। महिलाओं का मेकअप से लेकर उनके परिधान को सुंदर बनाना यह शिल्पी वर्मा की मेहनत का कमाल है। शिल्पी वर्मा कोचिंग इंस्टिट्यूट के माध्यम से भी ट्रेनिंग देती हैं युवा स्टूडेंट को।सामाजिक क्षेत्रों में भी कई जगह सम्मानित हुई है भोपाल की बेटी शिल्पी वर्मा।

नगर संवाददाता अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं