Breaking News

चांचौड़ा क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी विभाग की कार्यवाही

चांचौड़ा क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी विभाग की कार्यवाही


गुना -कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्‍तव तथा नरेश कुमार चौबे आबकारी उपायुक्त ग्वालियर के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह, परिवहन एवं जहरीली शराब  के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी जगन्नाथ किराड़े  के मार्गदर्शन में जिला गुना के वृत्त चांचौड़ा क्षेत्र में वृत्त प्रभारी राधाकिशन द्वारा ग्राम चाँदपुरा चौपना, गोरयाखेड़ा, जमुनिया जागीर, पेंची मंडी, सानई आदि स्थानों पर दबिश दी गयी। दबिश दौरान 35 लीटर हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं 450 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया। मौके पर लहान का सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया। जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 28750 रुपये है। आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 i(a), एवं 34(f) के कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। उक्त कार्यवाही में रामहेतसिंह आबकारी मुख्य आरक्षक, राजेन्द्र पांडे, गोविंद मीना, दिनेश राठौर आबकारी आरक्षकों की भूमिका सराहनीय रही। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग की कार्यवाही सतत जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं