जापान से बौध्द भिक्षुओं और नागरिको के भोपाल आगमन पर भव्य स्वागत
जापान से बौध्द भिक्षुओं और नागरिको के भोपाल आगमन पर भव्य स्वागत
भोपाल-दिनांक : .25 नवम्बर 2022 : साँची के बौध्द मेले में शामिल होने आये *जापान से 20 लोगों के भोपाल एअरपोर्ट पहुचने पर भव्य स्वागत किया*। स्वागत करनेवालो में श्रीलंका महाबोधि सोसायटी के साँची इंचार्ज *भिक्षु विमलतिस्स महाथेरो*, दि बुध्दिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष *श्री चंद्रबोधी पाटील* , रिपब्लिकन पार्टी (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव *डा.मोहनलाल पाटील* एवं बुध्दिस्ट सोसायटी के ट्रस्टी *धम्मरतन सोमकुवर, अशोक पाटील, अशोक वानखेडे, पूर्णिमा धाबर्डे, सुजाता सोमकुवर* तथा रिपब्लिकन पार्टी के *बालकिशन गुप्ता, दलित बन्सोड, धनराज शेन्डे* ने सभी को पुष्पमाला एवं पंचशील का स्कार्प पहनाकर स्वागत किया।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं