मॉडल स्कूल मुंगावली के छात्र को मिला राज्य स्तर पर पुरस्कार
मॉडल स्कूल मुंगावली के छात्र को मिला राज्य स्तर पर पुरस्कार
मुंगावली-मॉडल स्कूल मुंगावली के छात्र गोपाल धानक को राज्य स्तर पर आयोजित मूर्तिकला प्रतियोगिता में मिला तृतीय स्थान मॉडल स्कूल की प्राचार्य रीता गुप्ता ने बताया कि 7:11 22 को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में मूर्ति कला प्रतियोगिता में गोपाल धानक को मूर्ति बनाने में प्रथम स्थान मिला एवं शास्त्रीय नृत्य कला में पूर्वा पटले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता जोकि ग्वालियर में आयोजित की गई थी मैं गोपाल धानक को संभाग में प्रथम स्थान मूर्तिकला में प्राप्त किया एवं पूर्व पटले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया राज्य स्तर पर भोपाल 22/11/2022पर आयोजित प्रतियोगिता में मूर्तिकला मैं पूरे प्रदेश से चुनिंदा प्रतियोगी सम्मिलित हुए जिसमें गोपाल धानक का बनाई हुई मूर्ति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ और पुरस्कार प्राप्त किया जिससे मॉडल स्कूल मुंगावली का नाम रोशन हुआ विद्यालय परिवार गोपाल धानक को राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई देता है उज्जवल भविष्य की कामना करता है एवं पूर्वा पटले के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं