Breaking News

अपने अपने क्षेत्र में समाज एवं राष्ट्रहित में कार्य करें

अपने अपने क्षेत्र में समाज एवं राष्ट्रहित में कार्य करें 


जयपुर राजस्थान-अखिल समाज सेवा दल में, दिनांक 20, 11 ,2022, रविवार, को, वर्षा जी नायक संस्थापक एवं अध्यक्ष अखिल समाज सेवा दल, के द्वारा मेंबरों को नियुक्तियां की गई और संस्थापक  एवं अध्यक्ष जी ने कहा आप सभी मेंबर्स अखिल समाज सेवा दल के उद्देश्यों को लेकर हमें सर्व समाज में राष्ट्रहित में कार्य करने हैं

सर्वप्रथम हमारे उद्देश्य-

1 समाज के कल्याण हेतु कार्य करना

2 समाज की बालिकाओं की शिक्षा के लिए जागरूक पैदा करना और बढ़ावा देना

3 निशुल्क बाल शिक्षा पर जोर देना

4 महिलाओं को फ्री सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देना ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें

5 महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकना

6 गरीबी रेखा से नीचे परिवारों की सहायता करना एवं उनकी बेटियों का विवाह कन्यादान करने में सहायता करना

7गरीब विकलांग एवं विपत्ति में फंसे लोगों की सहायता पहुंचाना

8संस्था के सदस्यों के द्वारा आम आदमी में बंधुत्व सहयोग 9भाईचारा और राष्ट्रप्रेम के भावना को बढ़ावा

10सर्व समाज में एकता एवं भाईचारा रखना

11समाज के युवक-युवतियों के विवाह हेतु परिचय सम्मेलन का आयोजन करना

इन सभी उद्देश्य पर चलकर हमें सर्व समाज की सेवा करनी है और आप सभी मेंबरों से यही कहना चाहती हूं 2023 मैं राष्ट्र स्तर की जो मीटिंग होगी उससे पहले आपको जो भी कार्य करने वाले हैं उसकी अनुमति मुख्य कार्यालय से लेकर करें आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसका लेखा-जोखा मुख्य कार्यालय में अवगत कराएं, आपको जो भी कार्य करने हैं वह आपके क्षेत्र में ही करने हैं

1 साध्वी प्रतिभा जी पावनी, पुणे महाराष्ट्र

2 सुनीता जी तिवारी इंदौर मध्य प्रदेश

3 शोभा जी साबू इंदौर मध्य प्रदेश

4 संगीता जी नायक, एडवोकेट श्री गंगानगर राजस्थान

5 सरोज बेन अहमदाबाद गुजरात

 6 सुनीता जी चौहान छत्तीसगढ़

7 हेमलता जी मिश्रा छत्तीसगढ़

8 अर्चना जी इंदौर मध्य प्रदेश

9 पिंकी जी रघुवंशी इंदौर मध्य प्रदेश

10 सुमन बेन बड़ौदा गुजरात

12 गायत्री देवी जी मुंबई महाराष्ट्र

13 नीलम जी जैन हुबली कर्नाटका

14 टीना जी चौहान इंदौर मध्य प्रदेश

15 सृष्टि चौबे जी इंदौर मध्य प्रदेश

16 रक्षा जी छापरवाल इंदौर मध्य प्रदेश

17 निशा देवी जी जयपुर राजस्थान

18 सुधीर जी चौहान छत्तीसगढ़

19 भुनेश्वर जी पटेल छत्तीसगढ़

20 अभिनय मोरे जी गुना मध्य प्रदेश

22 मुकेश जी राणा जयपुर राजस्थान

23 लक्ष्मण सिंह जी सागर मध्य प्रदेश

24 उमेद सिंह जी जयपुर राजस्थान

25 मांगीलाल जी सु़ंनीया‌‌ सेवानिवृत्त मुख्य लेखा अधिकारी बीएसएनल जयपुर राजस्थान 

26 रंजीत सिंह जी नायक बड़ौदा गुजरात 

27 विजय भाई जी जैन बेंगलुरू कर्नाटका

28 ललित जी चौहान इंदौर मध्य प्रदेश

29 शिव भगवान जी नायक सीकर राजस्थान

30 सुरेश जी  अहमदाबाद गुजरात

31 बगद राज जी जैन हुबली कर्नाटका

32 विनोद जी सावले इंदौर मध्य प्रदेश

33 पंडित अवधेश जी व्यास गुना मध्य प्रदेश

34 ओम कुमार शास्त्री जी उत्तर प्रदेश

35  कमल कुमार जी साबू इंदौर मध्य प्रदेश

36 कुलदीप सिंह जी श्री गंगानगर राजस्थान

37 लक्ष्मीनारायण जी तिवारी इंदौर मध्य प्रदेश

38 राजेश जी छापरवाल इंदौर मध्य प्रदेश

39 बाबूलाल जी पवार इंदौर मध्य प्रदेश

40 डॉ रणजीत जी दाहोद गुजरात

41 करण जी मेनारिया इंदौर मध्य प्रदेश

42 हीरालाल सिंह जी भदेल अधिवक्ता छत्तीसगढ़

43 राजू जी पहाड़िया जयपुर राजस्थान

आज मीटिंग में संस्थापक के साथ कोषाध्यक्ष राकेश जीऔर महासचिव विनोद जी  दोनों साथ थे

नगर संवाददाता अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं