Breaking News

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

 समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन


गुना -समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा तैयार की जाने वाली ग्रेडिंग की बिन्दुओं पर बी.आर.सी., सभी बी.एस.सी, प्रभारी आई.इ.डी. और सभी शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। विकासखंड आरोन, बमोरी और गुना के लिए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुना में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक, सोनम जैन ने सभी दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन के लिए स्कूल, आंगनबाड़ी को साथ आने का आवाहन किया। साथ ही निकाय स्तरीय आयोजित होने वाले मेडिकल बोर्ड के शिविरों में अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही।  

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, चन्द्रशेखर सिसोदिया ने कहा की “आप सभी दूर दराज़ के स्कूलों से जुड़े हुए हैं इसलिए आप का योगदान महत्तवपूर्ण है, टाईमटेबल का ध्यान रखना ज़रूरी है”। 

कार्यक्रम में जिला शिक्षा केंद्र के सदस्य ने पोर्टल पर चल रही एंट्री,  जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत बच्चों के कोचिंग हेतु रणनीति पर चर्चा हाजिरी एप पर शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति की स्थिति पर प्रकाश डाला। माह नवम्बर में संचालित होने वाली एन.एम् एम्. एस परीक्षा में छात्रों की भागीदारी,  पांचवी तथा आठवीं की नवंबर महीने में आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा में छात्रों की भागीदारी पर प्रकाश डाला। मौके पर पिरमल फाउंडेशन फॉर एजुकेशन लीडरशिप के सदस्य सौम्या, विजय पाल सिंह और आशुतोष शिंदे ने एफ.एल.एन कक्षाओं का बेहतर संचालन तथा मेंटरिंग और लीप फॉर वर्ड कार्यक्रम अंतर्गत इंग्लिश भाषा लर्निंग प्रशिक्षण में शिक्षकों की सहभागिता पर चर्चा की 

इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक श्रीमति सोनम जैन ने जिले के कोर समूह के सदस्यों को नैस(NAS) में बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं