Breaking News

मंगलम् सीमेंट लिमिटेड का दीपावली मिलन समारोह आयोजित

मंगलम् सीमेंट लिमिटेड का दीपावली मिलन समारोह आयोजित

बिरला उत्तम सीमेन्ट के डीलर्स और रिटेलर्स को गिफ्ट और शील्ड वितरित कर किया सम्मानित

सिंगर और डांस कलाकारों ने मनोरंजन कार्यक्रम में बांधा समां, तालियों से किया उत्साहवर्धन


गुना। मंगलम् सीमेंट लिमिटेड की ओर से बिरला उत्तम सीमेन्ट के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा गुरूवार को शहर के स्थानीय एक होटल में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गुना और अशोकनगर से आए हुए समस्त डीलर्स और रिटेलर्स के मनोरंजन के लिए सिंगिंग और डांस प्रोग्राम आयोजित हुआ। जिसमें भोपाल से आए हुए डांस कलाकरों के शानदार परफोरमेंस से लोग गदगद हो गए। वहीं रॉयल म्यूजिकल ग्रुप के सिंगरों ने भी शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजनल हेड भोपाल राजीव कुमार झा और विशिष्ट अतिथि संजयसिंह रघुवंशी सीएण्डएफ गुना-अशोकनगर डिपो खासतौर से उपस्थित रहे। इसके साथ ही सेल्स अधिकारी जितेन्द्र पाल, सेल्स रिपेजेटू सीएम भार्गव डिपो गुना के अलावा मंगलम सीमेन्ट की पूरी टीम एवं स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में गुना-अशोकनगर से डीलर्स और समस्त रिटेलर्स सहपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रीजनल हेड श्री झा ने मंगलम गु्रप के बिरला उत्तम सीमेंट की खूबी और गुणवत्ता से परिचय कराया। विशिष्ट अतिथि श्री रघुवंशी ने बताया कि कम्पनी के हित में अच्छा प्रदर्शन करने वाले गुना-अशोकनगर के डीलर्स और रिटेलर्स को गिफ्ट और शील्ड वितरित कर सम्मानित किया। वहीं मनोरंजन के तौर पर कार्यक्रम में रॉयल म्यूजिक सिंगगिंग एण्ड डांसिंग के ऑनर नबाव खान, एंकर अंजूम खान, सिंगर अर्चना यादव और आयुषी कोहिटे के शानदार गायन से दीपावली मिलन समारोह में रंग भर दिया। आरके डांस ग्रुप की भोपाल से आईं डांस कलाकार संजना ने गणपति बप्पा मोर्या और घूमर डांस पर जमकर नृत्य किया। इसी क्रम में तनु ने मैं तो लाज के मारे हो गई पानी-पानी राजस्थानी डांस और तेरी पायलों की छन-छन पर शानदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसी प्रकार चाहत ने प्रेम रतन धन पायो पर शानदार परफोरमेंस ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने कलाकारों का तालियों की गडग़ढ़ाहाट से जमकर उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही कपल गेम्स विनर भूरा साहू और पूजा सहित अन्य विजेताओं को गिफ्ट प्रदान किए गए। अंत में सभी लोगों ने सहभोज का आनंद लिया।


कोई टिप्पणी नहीं